महागामा प्रखंड के विश्वासखानी काली मंदिर परिसर में रविवार से नौ दिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ. कथा वाचन के लिए अयोध्या से पधारे पंडित पूज्य वाल व्यास विष्णु वैष्णव श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के जीवन, संघर्षों और आदर्शों से अवगत करा रहे हैं. कथावाचक ने राम जन्म, वनवास, सीता हरण, रावण वध और राज्याभिषेक के प्रसंगों का भावपूर्ण वर्णन करते हुए कहा कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, जिन्होंने धर्म और कर्तव्य के लिए अपने सुखों का भी त्याग किया. उन्होंने अपने जीवन से यह सिखाया कि कैसे एक शासक, पुत्र, भाई और पति के रूप में आदर्श निभाया जा सकता है. राम कथा के दौरान श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और जीवन मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी जा रही है. आयोजन का समापन 12 अगस्त को किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है