मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के मेहरमा पंचायत अंतर्गत पहाड़खंड गांव में बीती रात ट्रांसफार्मर जल जाने से गांव में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गयी है. इस उमस भरी गर्मी में बिजली की अनुपस्थिति से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्कूलों में लगे पंखे भी बंद हो चुके हैं, जिससे बच्चे गर्मी में पसीने से तर-बतर होकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह एवं महागामा बिजली विभाग के सहायक अभियंता को आवेदन सौंपा है. आवेदन में बताया गया है कि रात में अचानक बिजली गुल हो गयी थी. इसके बाद जब बिजली मिस्त्री को बुलाकर ट्रांसफार्मर की जांच करायी गयी तो मिस्त्री ने बताया कि ट्रांसफार्मर पूरी तरह जल चुका है और उसे मरम्मत नहीं किया जा सकता. बिजली आपूर्ति बाधित होने से बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ अन्य विद्युत आधारित कार्य भी ठप हो गये हैं. ग्रामीण उत्तम राम, मुकेश कुमार, नीलकमल सिन्हा, अमरेंद्र कुमार सिंह, ज्योतिष प्रसाद राम, मनोहर प्रसाद, रविन्द्र कुमार, दीपक कुमार और बिपिन कुमार ने बिजली विभाग से अविलंब नया ट्रांसफार्मर स्थापित करने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा. बिजली विभाग से उम्मीद जतायी गयी है कि जल्द ही पहल करते हुए गांव में बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है