महागामा प्रखंड के दिग्घी पंचायत के दिग्घी हरिजन टोला में लगा सोलर जलमीनार महीनों से खराब पडा हुआ है. गर्मी के मौसम में जलमीनार खराब होने की वजह से ग्रामीण पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं. दिग्घी गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा सोलर सिस्टम जल मीनार का निर्माण कराया गया था. निर्माण के एक साल बाद से जलमीनार खराब पड़ा हुआ है. जल मीनार की ओर न तो जनप्रतिनिधि और न ही संबंधित विभाग का ध्यान है. इस कारण ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. बता दें कि महागामा प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों जल मीनार लगाये गये हैं. उसमें आधे से अधिक खराब पड़ा हुआ है.
शिकायत किये जाने के बाद भी नहीं हुआ निराकरण
ग्रामीण सुमेरी हरिजन, बिहू हरिजन, बेचन हरिजन, उदय साह, प्रवाश हरिजन, रविवार दास सहित अन्य ने बताया कि यह जलमीनार एक साल से खराब पड़ा हुआ है. लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. बताया कि खराब होने की शिकायत स्थानीय मुखिया से लेकर पेयजल विभाग से की गयी. लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पीने के पानी का एकमात्र साधन उक्त सोलर जल मीनार ही है. इसके खराब हो जाने से स्थानीय ग्रामीणों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. दर्जनों घरों के लोग यहां से पानी ले जाते थे. ग्रामीणों ने जल्द से जल्द सोलर जलमीनार को चालू कराने की मांग किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है