बोआरीजोर प्रखंड के राजाभीठा थाना अंतर्गत डुमरिया पंचायत भवन में गोड्डा के एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में पब्लिक-पुलिस मीटिंग सह अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें गोड्डा अनुमंडल के सभी थाना प्रभारी शामिल हुए. एसडीपीओ ने सभी थाना के कांडों की समीक्षा की. निर्देश देते हुए कहा कि अपराध पर नियंत्रण रखने के लिए क्षेत्र में लगातार गश्ती करें. अवैध खनन पर अंकुश लगायें. किसी भी हाल में क्षेत्र में अवैध खनन नहीं हो, इस पर नजर बनायें रखें. पुराने मामलों का जल्द निष्पादन करने को कहा गया. क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ वार्ता कर कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए है. किसी भी प्रकार की समस्या पर निर्भीक होकर पुलिस को जानकारी दें. अपराध को रोकने के लिए ग्रामीणों का सहयोग आवश्यक है. उन्होंने कहा कि समाज में कई तरह की कुरीतियां हैं. उसे सभी के सहयोग से रोका जा सकता है. कहा कि आये दिन बच्चा चोर की अफवाह फैलती है, इससे बचाना है. कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में नहीं ले. अनजान व्यक्ति दिखाई दे, तो इस बात की जानकारी पुलिस को अविलंब दें. बाल विवाह व बाल तस्करी एक अपराध है. समाज के लोगों को इस अपराध से बचना चाहिए. मौके पर इंस्पेक्टर विष्णु देव चौधरी, थाना प्रभारी निर्मल कुमार मंडल, दिनेश महली, मनोहर कुमार, गुलाब किस्पोट्टा, मनीष कुमार, राहुल कुमार, झामुमो के ताला बाबू हांसदा, इंद्रजीत पंडित, जर्मन बास्की, दुर्गा हांसदा, दीपक कुमार, विष्णु ठाकुर, जीवन कुमार सेन, बबलू कुमार, विपिन कुमार, वीरेंद्र मुर्मू, नीलम हेंब्रम, जोसेफ मालतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है