27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले भर में दिवंगत नेता को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक की लहर

पृथक झारखंड राज्य आंदोलन के अग्रदूत, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर जिले भर में शोक की लहर दौड़ गयी. शोक संतप्त वातावरण में समाहरणालय से लेकर थाना परिसरों, शैक्षणिक संस्थानों, राजनीतिक कार्यालयों एवं विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखा गया. जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर में उपायुक्त अंजली यादव एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार सहित सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने शोक सभा आयोजित कर दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. डीसी ने शिबू सोरेन को सामाजिक न्याय एवं झारखंड की अस्मिता का प्रतीक बताते हुए कहा कि उन्होंने जो योगदान झारखंड के निर्माण और समाज के वंचित वर्गों के लिए दिया, वह सदैव प्रेरणादायक रहेगा. सदर अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव की अगुआई में दो मिनट का मौन रखा गया. जिले के विभिन्न थाना परिसरों जैसे गोड्डा नगर, मेहरमा, बलबड्डा, हनवारा, बोआरीजोर, ललमटिया, राजाभिट्ठा एवं ठाकुरगंगटी में शोक सभाओं का आयोजन किया गया. गोड्डा नगर थाना परिसर में थाना प्रभारी दिनेश महली के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी. महली ने कहा कि शिबू सोरेन ने अपना पूरा जीवन झारखंड के लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया. वे एक सच्चे जननेता थे, जिन्होंने हमेशा गरीबों और वंचितों की आवाज उठायी.

मेहरमा में बीडीओ और पुलिस बल ने किया नमन

मेहरमा प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अभिनव कुमार की अगुआई में दो मिनट का मौन रखा गया. वहीं, इंस्पेक्टर रूबी मिंज (मेहरमा थाना) व थाना प्रभारी अमित मारकी (बलबड्डा थाना) के नेतृत्व में पुलिस बल ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी. मौके पर थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर, ज्ञानदीप, बिपीन बिहारी राय समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

हनवारा व बोआरीजोर में पुलिस बल ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

हनवारा थाना परिसर में शोक सभा में थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने दिशोम गुरु के जीवन संघर्षों को याद करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने की बात कही. बोआरीजोर, ललमटिया एवं राजाभिट्ठा थाना परिसरों में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. प्रभारी रोशन कुमार, ध्रुव कुमार एवं योगेश यादव ने कहा कि शिबू सोरेन झारखंड राज्य के जन्मदाता थे, उनके निधन से राज्य को अपूरणीय क्षति हुई है.

ठाकुरगंगटी में महागठबंधन नेताओं ने व्यक्त किया शोक

ठाकुरगंगटी में महागठबंधन दल के नेताओं में शोक की लहर है. कांग्रेस नेता रविंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि हमें गर्व है कि झारखंड की धरती ने शिबू सोरेन जैसे माटीपुत्र को जन्म दिया. उनके निधन से झारखंड ने एक युगपुरुष को खो दिया है. थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में पांच मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का जीवन संघर्ष, आदिवासी अधिकारों की रक्षा के लिए उनका समर्पण तथा झारखंड की पहचान को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित करने का उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा. उनके सिद्धांत और आदर्श आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel