24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोबाइल चोरी कांड का पुलिस ने किया खुलासा, एक गिरफ्तार

तकनीकी शाखा की सहायता से पुलिस ने पकड़ा चोरों का मोबाइल खरीदने वाला दुकानदार

मेहरमा थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी राकेश यादव के घर 7 जून को हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. चोरी के मामले में पुलिस ने मोबाइल फोन के साथ एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दुकानदार ने चोरी के मोबाइल की खरीद-बिक्री की बात स्वीकार की है. घटना के दिन अज्ञात चोरों ने राकेश यादव के घर से नकदी के साथ एक सैमसंग मोबाइल फोन की चोरी कर ली थी. पीड़ित राकेश यादव ने मेहरमा थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. आवेदन के आधार पर मेहरमा थाना कांड संख्या 98/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी. टीम ने तकनीकी शाखा के माध्यम से मोबाइल की लोकेशन का पता लगाकर सिंघाड़ी गांव में एक मोबाइल दुकान पर छापेमारी की. इस दौरान सैमसंग का चोरी गया मोबाइल बरामद किया गया तथा दुकानदार आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपी दुकानदार आशीष कुमार ने स्वीकार किया कि उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी के मोबाइल की खरीद-बिक्री की थी. पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस सफल छापेमारी में एसआई सत्यदीप, एएसआई सहदेव प्रसाद, मनोज कुमार रंजन समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. मेहरमा पुलिस की त्वरित और तकनीकी जांच पर आधारित कार्रवाई से आमजन में विश्वास बढ़ा है. थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर सख्ती से नजर रखी जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel