बोआरीजोर प्रखंड के झामुमो के नवनियुक्त केंद्रीय समिति सदस्य इंद्रजीत पंडित एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष ताला बाबू हांसदा साहिबगंज पहुंचकर केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा से मिलकर आभार व्यक्त किया. केंद्रीय समिति के सदस्य ने कहा कि मुख्यमंत्री केंद्रीय सचिव व वरिष्ठ नेता के सहयोग से पद मिला है. वरिष्ठ नेता के दिशा-निर्देश से क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्रीय सचिव को क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी दी गयी है. राज्य सरकार गांव की सरकार है. इस सरकार में राज्य का हर तरफ विकास की धारा बह रही है. मौके पर जर्मन बास्की, काशीनाथ मंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है