ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर पंचायत के कजरैल गांव में नवनिर्मित पार्वती मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया. इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर से हाथी-घोड़े, गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. यात्रा मंदिर परिसर का परिक्रमा करते हुए कजरैल नदी पहुंची, जहां यजमान प्रेमी रजक व उनकी धर्मपत्नी सुशील देवी द्वारा पूरे विधि विधान के साथ संकल्प कर कलश में जल भरा गया. पुनः यात्रा नदी परिसर से होते हुए पीताम्बर कित्ता, बेलवा, गझंडा, तेतरिया, बरेयाचक होते हुए कजरैल गांव पहुंचीं, जहां गांव में स्थित मां दुर्गा मंदिर का परिक्रमा कर यात्रा को नवनिर्मित मंदिर परिसर लाया गया. यात्रा में 1501 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया. जगह-जगह यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शरबत पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही थी. यात्रा में शामिल महिलाएं जय श्रीराम के नारे के साथ मैया पार्वती का जयकारा लगा रही थी. पूरी यात्रा जयकारे से गूंज रहा था. गांव में कलश यात्रा व प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर 24 घंटे का हरिनाम संकीर्तन से पूरा गांव भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ है. पूरे यात्रा में मूर्तिदाता अमर रजक शामिल रहे. श्रद्धालुओं को वापसी के दौरान महाप्रसाद के तौर पर खीर भोजन ग्रहण कराया गया. मौके पर जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार पोद्दार, बिनोद साह, गणेश मंडल, रामप्रसाद महतो, समीर सुमन, जलधर साह, प्रदीप ठाकुर, मदन रजक, घनश्याम पोद्दार सहित गणमान्य लोग मौजूद थे. शाम के चार बजे से 24 घंटे तक मंदिर परिसर में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन होगा. पूरे विधि विधान के साथ प्रतिमा की धार्मिक अनुष्ठान के साथ प्राण प्रतिष्ठा बनारस से पधारे आचार्य शंकराचार्य जी महाराज के मंत्रोच्चोर के साथ करायी जाएगी. इसको लेकर आसपास के पूरे गांव में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है. इधर यात्रा में शांति व्यवस्था कायम रखने को लेकर थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह द्वारा महिला बलों के साथ साथ पुलिस प्रशासन की तैनाती की गयी थी. जिला परिषद सदस्य श्री पोद्दार ने बताया कि पार्वती मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब यह स्थल और भी सुहाना हो गया है. श्रद्धालुओं को अब कोई परेशानी नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है