गुमला. श्री सर्वेश्वरी समूह के जनकल्याणकारी कार्यक्रम के तहत गुमला प्रखंड की करौंदी पंचायत स्थित बेलगांव के सामुदायिक भवन में ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंदों व असहायों की दांतों की जांच के लिए दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दंत चिकित्सक डॉ अविनाश यादव व डॉ मनप्रिया अग्रवाल द्वारा दंत रोग से पीड़ित रोगियों की जांच की. शिविर से पूर्व समूह के सदस्यों व ग्रामीणों ने परमपूज्य अघोरेश्वर महा प्रभु की पूजा की गयी. शिविर में 126 दंत रोगियों की जांच कर आवश्यक परामर्श चिकित्सकों द्वारा दिया गया. संगठन की रोहिणी प्रसाद द्वारा ग्रामीणों को अपनी दांतों की सुरक्षा के प्रति सदैव सजग रहने का सुझाव देते हुए पान, गुटका, तंबाकू आदि व्यसन से दूर रहने की हिदायत दी गयी. नीता हरीतिमा ने श्री सर्वेश्वरी समूह के उद्देश्यों व कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से जानकारी दी. मौके पर समूह के गुमला शाखा के उपाध्यक्ष अजय प्रसाद, मंत्री बिपिन कुमार सिन्हा ने शिविर में सेवा दे रहे. दोनों दंत चिकित्सकों को श्रीफल व ग्रीनटी देकर सम्मानित किया गया. अंत में दंत रोगियों के बीच मेडिकेटेड ब्रश, पेस्ट व अघोरेश्वर संदेश का वितरण किया गया. मौके पर नम्रता सिन्हा, गायत्री महापात्र, हेमलता यादव, लक्ष्मी कुमारी दास, अनीशा गुप्ता, क्षमा गुप्ता, माया गुप्ता, बिमला महापात्र, मीरा विश्वकर्मा, अनीता गुप्ता, सुषमा महापात्र, नीलम सोनी, अदिति महापात्र, मंजू दास, रूपा देवी, नेहा कुमारी गुप्ता, पूनम गुप्ता मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी