24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयुष स्वास्थ्य शिविर में 250 मरीजों की हुई जांच

आयुष स्वास्थ्य शिविर में 250 मरीजों की हुई जांच

बिशुनपुर. आयुष अस्पताल द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में हड्डी व मांसपेशी रोग विशेषज्ञों ने लगभग 200 से 250 मरीजों की जांच कर निशुल्क परामर्श व दवा दी गयी. शिविर का उद्देश्य लोगों को उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान प्रदान करना था. मौके पर डॉ रेणु तिर्की, डॉ पूनम ज्योति मिंज, डॉ सुकृति कुमारी ने बताया कि उन्हें शिविर में बहुत अच्छी सुविधा मिली और विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की समस्याओं का समाधान किया. डॉ पूनम ज्योति मिंज ने कहा कि आयुष अस्पताल द्वारा आयोजित इस तरह के स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत फायदेमंद हैं. खासकर उनलोगों के लिए जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते हैं. आयुष अस्पताल सीएचओ रेणु तिर्की ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे. आयुष अस्पताल की यह पहल लोगों के लिए बड़ी राहत है. मौके पर रोशन तिर्की, अनूप उरांव, मनफिरन सिंह समेत अन्य संबंधित कर्मी मौजूद थे.

आधुनिक पशु लैब की स्थापना करने की मांग

गुमला. झारखंड पद्दा कुड़ुख खोड़हा संस्था के सचिव राजू उरांव ने कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की को ज्ञापन सौंप कर बंद हो चुके डेयरी को चालू कराने व आधुनिक पशु लैब की स्थापना करने की मांग की है. आवेदन में कहा है कि गुमला जिले में बेरोजगारी, नशापान यहां के युवाओं को घेर रखा है. चूंकि गुमला जिले में कृषि की प्रधानता रही है. यहां दूध उत्पादन के लिए आपार संभावनाएं हैं. इसलिए गुमला जिले में डेयरी की स्थापना की गयी थी. परंतु यहां की डेयरी वर्षों से बंद है, जिससे यहां के किसान दूध को औने-पौने दाम में बेचने के लिए विवश हैं. जिले में एक भी आधुनिक पशु लैब नहीं है. किसानों को बेहतर जांच के लिए रांची के प्राइवेट जांच घर में जांच करवानी पड़ती है, जिससे समय व आर्थिक क्षति दोनों उठानी पड़ती है. उन्होंने युवाओं व किसानों की समस्या को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel