गुमला. गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने रविवार को गुरदरी व बिशुनपुर थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण में थाना सिरिस्ता में संधारित होने वाली सभी पंजी, अभिलेखों व संचिकाओं का अवलोकन किया. सभी पंजी, संचिकाओं के रख-रखाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये. एसपी ने सीमावर्ती थाना प्रभारियों के साथ संपर्क स्थापित कर सक्रिय अपराध कर्मियों, भाकपा माओवादी, जेजेएमपी, झांगुर गुट के नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये. महिलाओं से संबंधित अपराध की रोकथाम के लिए स्कूल व कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. थाना क्षेत्र के मुख्य चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा अपराध नियंत्रण के संबंध में थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिया गया. थाना भवन थाना परिसर व पुलिस कर्मियों के रहने वाले बैरक का निरीक्षण किया गया. बैरक में रहने वाले पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को अपने आस-पास साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के बाद थाना में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी, चौकीदारों के साथ बैठक की गयी तथा सभी को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र, बीट से संबंधित सभी जानकारी रखेंगे, विशेष रूचि लेकर निगरानी रखेंगे तथा अधिक से अधिक सूचनाओं का संकलन करेंगे. एसडीपीओ गुमला व अंचल निरीक्षक को अनुपालन के लिए निर्देश दिया गया. मौके पर एसडीपीओ गुमला सुरेश प्रसाद यादव, पुलिस निरीक्षक, गुमला अंचल, थाना प्रभारी, गुरदरी, बिशुनपुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है