चैनपुर. चैनपुर थाना की छिछवानी पंचायत स्थित लंगड़ा मोड़ निवासी कहरू ग्वाला के छह बकरी लूटने वाले छह अभियुक्तों को चैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसमें अभियुक्त इबार खान (20), समीर खान (25), साहिल खान (20), आसीन खान (20), सद्दाम खान (29) व रमजान मियां (20) शामिल हैं. बताते चलें कि कहरू ग्वाला के घर से शनिवार की रात लगभग 8.30 बजे अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने अकेले रह रहे वृद्ध दंपती के घर में घुस कर अपने आप को नक्सली संगठन का बताते हुए घर से छह बकरी उठा ले गये थे. इसके बाद कहरू ग्वाला ने चैनपुर थाना में आवेदन दिया. एसडीपीओ के निर्देश पर छापेमारी कर उपरोक्त अपराधियों को गिरफ्तार किया गया व सभी छह बकरी को बरामद किया गया.
बोलेरो ने खड़ी स्कूटी को मारी टक्कर
घाघरा. नवडीहा गांव में सड़क के किनारे खड़ी स्कूटी को तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि इस दौरान एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया. इसकी सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूटी चालक गुमला दुंदुरिया निवासी हेमा पन्ना लोहरदगा से गुमला जा रही थी. इस दौरान नवडीहा के समीप सड़क किनारे स्कूटी खड़ी कर पानी पीने के लिए कुआं की ओर गयी थी. इस दौरान तेज रफ्तार से गम्हरिया से बोलेरो आयी और स्कूटी में टक्कर मार दी. ग्रामीणों ने बताया कि बोलेरो मरीज को लेकर हॉस्पिटल जा रहा था. बोलेरो दुर्घटना होने के बाद मरीज को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल भिजवाया गया. हालांकि दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं लगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है