सिसई. पुसो थाना क्षेत्र के खेर्रा गांव में गत शनिवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से गांव के ही जोगी मुंडा (62) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार वह खेर्रा जंगल मे बकरी चराने गया था. इसी दौरान शाम पांच बजे आंधी व बारिश के साथ बादल कड़कने लगा और जोगी वज्रपात के चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. इधर, देर शाम सभी बकरी घर लौट आयी. लेकिन काफी देर होने के बाद भी जोगी मुंडा घर नहीं लौटा. उसके नहीं लौटने पर परिजन उसको खोजने जंगल गये तो, जोगी को एक इमली के पेड़ के नीचे बेहोशी की हालत में पाया, जोगी को अस्पताल ले जाने के लिए 108 पर कॉल किया. लेकिन एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण परिजन देर शाम उसे निजी वाहन से लेकर रेफरल अस्पताल सिसई पहुंचे. जंहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वज्रपात की चपेट में आने से उसका शरीर का कुछ हिस्सा झुलस गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है