जारी. जारी अस्पताल तक जाने वाली सड़क बनेगी. इसके लिए गुमला उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने जारी प्रखंड के बीडीओ से ग्रामसभा कर रिपोर्ट भेजने को कहा है. उपायुक्त बुधवार को जारी प्रखंड का दौरा कर प्रखंड की समस्याओं से अवगत हुईं. अस्पताल तक जाने वाली खराब सड़क की स्थिति को देखा. उन्होंने बीडीओ से कहा है कि अगर जमीन को लेकर कोई विवाद नहीं है, तो बीडीओ रिपोर्ट भेंजे. रोड की स्वीकृति देकर इसे बनवाया जायेगा. डीसी ने निरीक्षण के दौरान जारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का के पैतृक घर, समाधि स्थल, आंगनबाड़ी केंद्र भीखमपुर, राजकीयकृत उत्क्रमित उवि जारी व प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत तालाब का निरीक्षण किया. डीसी ने अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में मरीजों की रजिस्टर इंट्री की जांच की. इसके बाद एक माह के अंदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने का निर्देश देते हुए जिले को रिपोर्ट देने की बात कही. क्योंकि चैनपुर काफी दूर है. इसलिए प्रसव यहीं होना चाहिए. वहीं दवा की एक्सपायरी डेट देख कर किसी को देने का आदेश दिया. मत्स्य विभाग से बने तालाब का निरीक्षण करते हुए विभागीय पदाधिकारी से जानकारी लेते हुए पौधरोपण किया गया. साथ ही स्टोन पीचिंग के लिए एस्टीमेट बनाने की बात कही. भीखमपुर आंगनबाड़ी की सेविका ने नयी बिल्डिंग व पानी की व्यवस्था करने की मांग की. परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का के पैतृक घर जाकर परिजनों से मुलाकात की व समाधि स्थल पर उगे घास को देखते हुए सीसी करमटोली पंचायत की मुखिया फुलमैत देवी को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया. इसके बाद राजकीयकृत उत्क्रमित उवि जारी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान स्कूल की लाइब्रेरी को देख गुमला उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने स्कूल के एचएम रोशन बाखला को निर्देश देते हुए कहा कि किताबों को सही तरीके के साथ रखें. स्कूल के जर्जर भवन की रिपेयरिंग के लिए एस्टीमेट बना कर भेजने का निर्देश विभाग के पदाधिकारियों की दिये. मौके पर एसडीओ पूर्णिमा कुमारी, सीओ दिनेश गुप्ता, बीडीओ यादव बैठा, जिप सदस्य दिलीप बड़ाइक, थाना प्रभारी आदित्य कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है