24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रक से 40 लाख की बीयर जब्त, दो गिरफ्तार

गुमला पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई

गुमला. गुमला पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 40 लाख रुपये मूल्य की बीयर जब्त की है. ट्रक में कुल 1020 पेटी टूबर्ग और किंगफिशर ब्रांड की केन बीयर बरामद हुई है. यह बीयर पंजाब की बतायी जा रही है, जिसके बोतलों पर फॉर सेल इन पंजाब लिखा था. एसपी हारिश बिन जमां को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शहर के बाइपास सड़क पर पुलिस ने छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान ट्रक नंबर (यूपी-25सीटी-2916) से 500 ml की टूबर्ग बियर की 730 पेटी और किंगफिशर की 290 पेटी बरामद की गयी, जिसमें प्रत्येक पेटी में 24 केन थे. बीयर की पेटियां रूई के नीचे छिपा कर ले जायी जा रही थी. पुलिस ने मौके पर से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसमें अकबर खान (21), निवासी नेत्रद गांव, थाना- बाड़मेर, राजस्थान और शरीफ खान (22), निवासी आलमसर, थाना दिनगढ़, जिला बाड़मेर, राजस्थान शामिल हैं. पूछताछ में वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये और न ही वैध कागजात प्रस्तुत कर सके. इसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, इंस्पेक्टर महेंद्र कुमार करमाली, एसआइ विनय कुमार महतो, एएसआइ सुनील कुमार, हवलदार नामजन सामद, आरक्षी समीर अंसारी व सुदीप टोप्पो समेत कई पुलिस कर्मी शामिल थे. गौरतलब है कि इससे पहले भी पंजाब से मादक पदार्थों की तस्करी के मामले सामने आये हैं, जिनमें कई आरोपियों को पंजाब पुलिस ने भी हिरासत में लिया था. अब पुनः पंजाब से संबंधित शराब की खेप मिलने से यह साफ हो रहा है कि गुमला में नशे का अवैध कारोबार सुनियोजित ढंग से चलाया जा रहा है.

पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में शराब बरामद

गुमला पुलिस ने पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में एक ट्रक से शराब जब्त की है. अब पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि यह बीयर आखिर गुमला में कहां और किसके लिए लायी जा रही थी, ताकि इस तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel