24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाठी चार्ज के विरोध में भाजपा एसटी मोर्चा ने किया प्रदर्शन

गुमला के टावर चौक के पास सीएम हेमंत सोरेन का फूंका पुतला

गुमला. भाजपा एसटी मोर्चा ने मंगलवार की शाम टावर चौक के पास सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया. यह प्रदर्शन भोगनाडीह में हुए लाठी चार्ज के विरोध में किया गया. अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष छोटेलाल उरांव भगत ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने देश के महापुरुषों और उनके वंशजों का अपमान कर रही है, जिसे आदिवासी समाज बर्दाश्त नहीं करेगा. अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र लाल उरांव ने कहा कि हेमंत सोरेन अंग्रेजी हुकूमत की तरह आदिवासियों को कार्यक्रम करने, सभा करने, आंदोलन करने, अपने हक अधिकार की आवाज को दबाने के लिए अंग्रेजी हुकूमत की चाल चल रहे हैं. हेमंत सोरेन के इशारों पर आदिवासियों की खेती योग्य जमीन सरना स्थल लूट रहा है. हेमंत सोरेन को सत्ता से उखाड़ने के लिए अब उलगुलान दो अध्याय लिखा जायेगा. दिनेश लकड़ा ने कहा कि हेमंत सरकार झारखंड की जनता को ठगना बंद करें. मौके पर मनीष बाड़ा, महामंत्री यशवंत सिंह, शैल मिश्रा, सत्यनारायण पटेल, कौशलेंद्र जमुआर, दिनेश सिंह, विकास सिंह, निर्मल गोयल, दिनेश लकड़ा, सुजीत नंदा, दामोदर कसेरा, मांगू उरांव, ललिता गुप्ता, कौशलेंद्र जमुआर, अमरमनी उरांव, गायत्री देवी, कंचन लाल, शकुंतला उरांव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel