गुमला. खेल व पर्यटन विभाग की तरफ से गुमला जिले में संचालित कार्यों व योजनाओं की समी शुक्रवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) दिलेश्वर महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अंतर्गत स्वीकृत नये पर्यटन स्थलों, सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब रजिस्ट्रेशन व खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रखंड स्तरीय स्टेडियम की अद्यतन स्थिति, पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के लिए सुविधाएं एवं गुमला शहर के बिरसा मुंडा एग्रो पार्क व रॉक गार्डेन आदि पर विचार-विमर्श किया गया. डीडीसी ने सिदो-कान्हू युवा खेल क्लब रजिस्ट्रेशन एवं खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रखंड स्तरीय स्टेडियम की अद्यतन स्थिति की समीक्षा में योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की. डीडीसी ने जिले भर में संचालित सभी प्रखंड स्तरीय डे बोर्डिंग क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र में सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. डीडीसी ने खिलाड़ियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने व खेल से जुड़े संसाधन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया, ताकि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा निखार कर खेल में बेहतर प्रदर्शन कर सके. डीडीसी ने पर्यटन क्षेत्र पर चर्चा करते हुए कहा कि जिले में कई विख्यात धार्मिक व पर्यटन स्थल हैं. उन स्थलों का भ्रमण करने के लिए बाहर से काफी संख्या में पर्यटक आते हैं. डीडीसी ने बाहर से आने वाले पर्यटकों को जिले में बेहतर सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया. इसके अलावा डीडीसी ने गुमला शहर के बिरसा मुंडा एग्रो पार्क में निर्माणाधीन शहीद स्मारक के कार्य को 10 मई तक पूरा करने व रॉक गार्डेन गुमला का निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी मनोज कुमार सहित संबंधित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है