22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुस्साहस! गुमला में पशु तस्करों ने की पुलिस को कुचलने की कोशिश, बैरिकेडिंग तोड़ हुए फरार

Cattle Smuggling: गुमला में मवेशियों से लदे पिकअप को लेकर जा रहे पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला किया. आरोपियों ने पुलिस को कुचलने की कोशिश की. फिर, बैरिकेडिंग तोड़कर फरार हो गये. हालांकि, पुलिस ने पशु लदे वाहन और मवेशियों को जब्त कर लिया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही है.

Cattle Smuggling | गुमला, दुर्जय पासवान: झारखंड के गुमला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पशु तस्करों ने रायडीह थाना की पुलिस को कुचलने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस गाड़ी की रफ्तार को देखकर किनारे हो गयी. इसके बाद तस्कर रायडीह थाना के सामने लगे बैरिकेडिंग को तोड़कर फरार हो गये.

गाड़ी और मवेशी जब्त

बताया जा रहा है कि मामले में जब पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया, तो पशु तस्कर गाड़ी को घने जंगल के पास मुख्य सड़क पर खड़ी कर भाग गये. तस्कर घने जंगल में घुस गये, जिस वजह से पुलिस उन्हें खोज नहीं पायी. हालांकि, पुलिस ने तस्करों द्वारा गाड़ी में लोड पशुओं को वाहन समेत जब्त कर लिया है.

मवेशी तस्करी के खिलाफ चल रहा अभियान

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ से झारखंड में हो रहे अवैध गोवंशीय पशुओं की तस्करी रोकने के लिए रायडीह थाना की पुलिस ने कमर कस ली है. हर दिन मवेशी तस्करी के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस मवेशियों को जब्त कर रही है. इसी कड़ी में रायडीह पुलिस ने गुरुवार को एक पिकअप वाहन में तस्करी के लिए ले जा रहे 13 अवैध गोवंशीय पशुओं को जब्त किया है. इसके साथ ही मवेशियों को तस्करी के लिए ले जाने वाले पिकअप वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर थाना में रखा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

थानेदार ने क्या बताया…

हालांकि, पशु तस्कर पुलिस की गिरफ्त से भागने में सफल रहे. इस संबंध में रायडीह थानेदार कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. कुंदन के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की ओर से एक पिकअप वाहन में अवैध गोवंशीय पशुओं को वध करने के लिए तस्कर झारखंड के बूचड़खाना में लेकर जा रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही एक पुलिस टीम का गठन किया गया. साथ ही रायडीह थाना के सामने जांच अभियान शुरू किया गया.

बैरिकेडिंग तोड़कर भागे तस्कर

इस बीच देखा गया कि छत्तीसगढ़ से एक पिकअप वाहन आ रही है. पुलिस ने वाहन रोकने का इशारा किया गया. तो वाहन चालक सामने पुलिस को देखकर बैरिकेडिंग तोड़कर गाड़ी को लेकर भागने लगा. तभी रायडीह पुलिस ने उस पिकअप वाहन का पीछा किया. पुलिस को पीछा करते देख तस्कर ने जोड़ाजाम जंगल के पास गाड़ी खड़ी कर दी और जंगल में भाग गया.

यह भी पढ़ें Heavy Rain Havoc: झारखंड में भारी बारिश के बीच 3 जिलों में सभी स्कूल बंद, भीम बराज के 40 में 38 फाटक खोले गये

ग्रामीणों के बीच बांटे गये पशु

वहीं, पुलिस द्वारा पिकअप वाहन की तलाशी ली गयी, तो देखा गया कि वाहन में 13 अवैध गोवंशीय पशुओं ठूंस ठूंस कर भरे पड़े थे. इन्हें पुलिस ने सुरक्षित अपने कब्जे में लेकर थाना लाया. इसके बाद पुलिस ने तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की. साथ ही सभी पशुओं को ग्रामीणों के बीच जिम्मेनामा पर बांट दिया गया.

यह भी पढ़ें सावधान! रांची में पांव पसार रहा डेंगू और चिकनगुनिया, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

यह भी पढ़ें Maiya Samman Yojana: 3 किस्त के बाद नहीं मिला मंईयां सम्मान, पेंशन के लिए भी बैंक-प्रखंड के चक्कर काट रही महिलाएं

यह भी पढ़ें Crime News: 22 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार, नगद और मोबाइल फोन बरामद

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel