: चैनपुर प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय जिरमी 3 गुम 3, 4 व 5 में जर्जर हुआ स्कूल भवन व उसमें बैठकर पढ़ते बच्चे 3 गुम 6 में प्रभारी प्रधानाध्यापक बुधनाथ मुंडा जगरनाथ, गुमला चैनपुर प्रखंड अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय जिरमी में बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर अपना भविष्य गढ़ने को विवश हैं. विद्यालय का भवन जर्जर है. जिसे कंडम घोषित किया गया है. विद्यालय में वर्ग एक पांच तक पढ़ाई होती है. जहां कुल 54 बच्चे नामांकित हैं. साथ ही दो शिक्षक हैं. कंडम भवन में बच्चे और शिक्षक रोज भय के साये में विद्यालय में पठन-पाठन कर रहे हैं. विद्यालय भवन के छत का प्लास्टर टूटकर गिर रहा है. अभी बरसात के दिनों में विद्यालय में बच्चों व शिक्षकों को और भी अधिक परेशानी हो रही है. बरसाती पानी वर्ग कक्ष में टपक रहा है. अधिक बारिश होने पर अधिक पानी टपकता है. जिससे बच्चों का क्लास पूरी तरह से प्रभावित हो जाता है. ऐसा नहीं है कि विद्यालय भवन की स्थिति के बारे में शिक्षा विभाग के अधिकारी अवगत नहीं है. विद्यालय प्रबंधन द्वारा अधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से विद्यालय भवन की स्थिति से अनेकों बार अवगत कराया गया है. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण अब तक न तो भवन की मरम्मत करायी गयी है और न ही नया भवन ही बनाया गया है. एचएम ने कहा : भवन की स्थिति खराब है विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बुधनाथ मुंडा ने बताया कि इस साल बरसात शुरू होने से पहले कुछ हद तक विद्यालय भवन की स्थिति ठीक ही थी. लेकिन रोजाना की बारिश से भवन की स्थिति ज्यादा ही खराब हो गयी है. छत का प्लास्टर टूटकर गिर रहा है. बारिश के बाद वर्ग कक्ष में पानी चुने लगता है. अधिक बारिश होने की स्थिति में भवन ढह सकता है. इसके साथ ही विद्यालय में पेयजल का भी अभाव है. एक चापानल है. लेकिन उससे साफ पानी नहीं निकलता है. उन्होंने शिक्षा विभाग से मामले में संज्ञान लेने और विद्यालय का नया भवन बनवाने व पेयजल की सुविधा मुहैया कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है