गुमला. युवा कांग्रेस नेता अभिनव भगत व सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा ने कसीरा पंचायत के कसीरा गांव निवासी कांग्रेस नेता हजारी खड़िया के आकस्मिक निधन की सूचना पर शोकाकुल परिवार से मिल कर सांत्वना दी. अभिनव भगत ने कहा कि हजारी खड़िया पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे. उनका असामयिक निधन पार्टी के लिए क्षति है. उनकी कमी पूरी नहीं की जा सकती है. शोक की घड़ी में कांग्रेस पार्टी परिवार के साथ है. सांसद सुखदेव भगत ने भी हजारी खड़िया के निधन पर शोक जताया है. शोक प्रकट करने वालों में मंडल अध्यक्ष राजा खड़िया, रूपेश कुमार सन्नी, संदीप कुजूर, बलिराम गोप, बिकेंद्र साहू, नारायण महली, जोहन खड़िया, सुकरा खड़िया, बुतरू साहू, बहुत मसली, तैता खड़िया, संदीप खड़िया उपस्थित थे.
डॉक्टर की मनमानी ड्यूटी से पशुपालक परेशान
कामडारा. प्रखंड के भ्रमणशील पशुपालन पदाधिकारी से दो बजे के बाद मिलना असंभव है. चूंकि उनका आने व जाने का समय मनमाना है. इससे प्रखंड के पशुपालकों को आये दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कामडारा प्रखंड कार्यालय से सटे पशुपालन विभाग का कार्यालय है, जहां पदस्थापित डॉक्टर रांची से बस से आवागमन करती है. यह सप्ताह में कुछ दिन ही आती है और महज तीन घंटे की ड्यूटी के बाद दो बजे के बाद बस पकड़ने के लिए मुख्यालय से प्रस्थान कर जाती है. इस कारण प्रखंड के पशुपालकों को समस्या होने लगी है. यह अपनी ड्यूटी व कर्तव्य का पालन ईमानदारीपूर्वक नहीं करती है. डॉक्टर के मुख्यालय से प्रस्थान करने के बाद पशु चिकित्सालय में ताला लटका रहता है. कामडारा प्रखंड के पशुपालकों ने उपायुक्त गुमला से मांग की है कि समय से पशु चिकित्सालय खोला जाये और समय पर बंद किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है