24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किचन में रसोई गैस रिसाव से झुलसे दंपती

गुमला थाना क्षेत्र के पुराना डीएवी स्कूल के समीप दुंदुरिया निवासी गौरी उरांव (45) व पति रंथू उरांव (50) रसोई गैस से जलकर जख्मी हो गये.

गुमला. गुमला थाना क्षेत्र के पुराना डीएवी स्कूल के समीप दुंदुरिया निवासी गौरी उरांव (45) व पति रंथू उरांव (50) रसोई गैस से जलकर जख्मी हो गये. दोनों की स्थिति नाजुक है. रिम्स रेफर कर दिया गया. रसोई गैस का सिलिंडर लिकेज था. चूल्हा जलाने के जैसे ही माचिस मारा, सिलिंडर में आग गयी. जिससे दंपती झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर श्वेता कुमारी ने दोनों घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया. परिजनों ने बताया कि घर के सभी बच्चे व अन्य लोग दैनिक दिनचर्या का काम में लगे हुए थे. दोनों दंपती शनिवार की सुबह खाना बनाने के लिए किचन में गये थे. लेकिन किचन में न तो खिड़की और न ही वेंटिलेटर था. खपड़ैल घर है. रात भर किचन में सिलिंडर का रिसाव होने से उक्त किचन में गैस भरा हुआ था. अनपढ़ होने की वजह से दोनों इस बात को नहीं समझे और खाना बनाने के लिए चूल्हा जलाने का प्रयास किया. चूल्हा धधक गया, जिसकी चपेट में आने से दंपती घायल हो गये. परिजनों ने बताया कि वे अत्यंत गरीब है. मजदूरी व पेंटिंग कर अपने बच्चों का पालन पोषण करते है. इधर घटना की सूचना मिलने पर वार्ड नंबर दो के निवर्तमान पार्षद कृष्ण कुमार मिश्रा सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायल दंपती की स्थिति का जायजा लिया. इस संबंध में चिकित्सक डॉक्टर श्वेता कुमारी ने कहा कि दंपती काफी बुरी तरह झुलस गये हैं. दोनों 100 प्रतिशत जल चुके हैं. जिसके कारण उनका इलाज सदर अस्पताल गुमला में संभव नहीं होने के कारण रिम्स रांची रेफर किया गया है.

108 एंबुलेंस की मदद नहीं मिली

परिजन हरिलाल उरांव ने बताया कि घटना के बाद 108 एंबुलेंस में फोन कर एंबुलेंस की मांग की गयी थी. लेकिन 108 एंबुलेंस में फोन करने पर रांची बात होती है. वहां एक मैडम फोन उठाकर 108 एंबुलेंस के चालक से बात कराने की बात कहकर लाइन में रखी थी. जिसके बाद दंपती की स्थिति खराब होने पर हमलोगों ने निजी वाहन कर उससे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है.

प्रभात खबर की पहल, नि:शुल्क एंबुलेंस मिला

दंपती के झुलसकर गंभीर होने के बाद पैसे के आभाव व गरीबी के कारण परिजन रांची ले जाने में काफी परेशान दिखे. जिसके बाद प्रभात खबर द्वारा अस्पताल प्रबंधन से विशेष आग्रह कर दोनों दंपती को रिम्स भेजने की बातें कही गयी. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा दंपती को दो एंबुलेंस नि:शुल्क मुहैया कराकर रिम्स रांची भिजवाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel