24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशल मीडिया पर साझा न करें व्यक्तिगत जानकारी

साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर का जन आंदोलन कार्यक्रम

चैनपुर. चैनपुर प्रखंड मुख्यालय के संत अन्ना प्लस टू उवि में साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर का जन आंदोलन कार्यक्रम हुआ. मुख्य अतिथि सह वक्ता चैनपुर के थाना प्रभारी कुंदन चौधरी, संत अन्ना प्लस टू की प्रधानाध्यापिका सिस्टर सुशीला केरकेट्टा व संत अन्ना उवि की प्रधानाध्यापिका सिस्टर सिसिलिया केरकेट्टा थीं. थाना प्रभारी ने भारत सरकार द्वारा जारी साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यह अपराध बहुत तेजी से अपना पैर फैला रहा है और सतर्कता ही साइबर अपराध से बचने की पहली शर्त है. उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी हो, अपना एटीएम, अपना मोबाइल, अपना कम्प्यूटर, अपना लैपटॉप आदि का पासवर्ड किसी को भी शेयर न करें और हमेशा कोशिश करें कि मजबूत से मजबूत पासवर्ड यूज करें. श्री चौधरी ने लोगों से अपील की कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से परहेज रखें.

प्रभात खबर की यह मुहिम सराहनीय : सिस्टर सिसिलिया

एचएम सिस्टर सिसिलिया केरकेट्टा ने कहा है कि साइबर अपराध एक ऐसा अपराध बन कर उभरा है, जिसमें जागरूकता के अभाव में जनता सबसे अधिक शोषित हो रही है. जागरूकता के अभाव में लोग आसानी से साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस कर न सिर्फ अपने जीवन भर की पूंजी गंवा रहे हैं, बल्कि आर्थिक शोषण का शिकार होने के बाद मानसिक रूप से अवसाद ग्रस्त होकर अपनी जान गंवा रहे हैं. इसलिए प्रभात खबर ने इसे अपनी सामाजिक जिम्मेवारी मानते हुए साइबर अपराध के खिलाफ जंग छेड़ते हुए संपूर्ण राज्य में एक जागरूकता मुहिम चला रही है. प्रभात खबर की यह मुहिम सराहनीय है.

छात्र इस मुहिम में शामिल हों : सिस्टर सुशीला

एचएम सिस्टर सुशीला केरकेट्टा ने कहा कि आप जो इस जागरूकता कार्यक्रम में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. इसकी जानकारी को समाज के हर तबके तक फैलायें, तभी इस जागरूकता कार्यक्रम की सार्थकता सिद्ध होगी. उन्होंने कहा है कि इस प्रकार की मुहिम में सभी को भाग लेना चाहिए. क्योंकि, वर्तमान समय में साइबर अपराधी हर वर्ग को निशाना बना रहे हैं. कहा कि खासकर गांव घर में रहने वाले किसान परिवार व महिलाएं साइबर अपराधियों के झांसे में आकर अपनी जमा पूंजी गंवा रही हैं. इसलिए छात्राएं जब घर जाये, तो परिवार व आसपास के लोगों को जागरूक करते हुए साइबर अपराधियों के झांसे में आने से बचायें.

गांव व घर के लोगों को जागरूक करें छात्राएं : अंजू

स्कूल की शिक्षिका अंजू एक्का ने कहा कि प्रभात खबर की यह पहल बहुत ही सराहनीय है. मैं सभी छात्रों से अपील करती हूं कि आपको साइबर अपराध के खिलाफ में जो जानकारी दी गयी है. आप सभी अपने गांव घर में जाकर लोगों को जागरूक करें. मौके पर सिस्टर मिलिता खेस, सिस्टर हेलेना बिलुंग, हेलेमा डुंगडुंग, सिस्टर प्रोमिला किड़ो, सिस्टर रोशनी किंडो, माधुरी कुजूर, अंजू एक्का, दिनेश नाग, प्रदीप तिर्की, रवि आनंद टोप्पो, अमला एक्का, मेरी एक्का, संजोनी एक्का, अनुज कुजूर, अंजू शीला बेक समेत 500 छात्राओं ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel