गुमला. झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉक्टर शिशिर कुमार सिंह को गुमला का जिला पंचायत राज पदाधिकारी बनाया गया है. वे खूंटी में थे. खूंटी से उनका स्थानांतरण गुमला में हुआ है. श्री सिंह इससे पहले रायडीह, चैनपुर, जारी प्रखंड में बीडीओ के रूप में सेवा दे चुके हैं. जब चैनपुर प्रखंड के कुरूमगढ़, बामदा, बारडीह, मालम का इलाका नक्सलियों के आतंक से त्रस्त था. क्षेत्र में नक्सली विकास के काम करने नहीं दे रहे थे. ऐसे समय में श्री सिंह ने इस क्षेत्र में कई विकास के काम किये थे. वे बिना सुरक्षा के क्षेत्र में घुसते थे. कई गांवों तक पक्की सड़क बनवायी. यहां तक कि गांव-गांव में बैठक कर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का काम किये थे. इतना ही नहीं उन्होंने अपने कार्यकाल में लोगों को उग्रवाद से मुंह मोड़ कर मुख्यधारा में लाने के लिए भी पहल की थी. श्री सिंह ने कहा है कि गुमला जिले से मेरा लगाव हो गया है. इस कारण सरकार द्वारा जब भी मुझे गुमला जिले में काम करने का अवसर दिया गया है. मैं इस क्षेत्र में विकास के कामों को पूरी ईमानदारी से किया हूं. इस बार मुझे गुमला में जिला पंचायत राज पदाधिकारी बनाया गया है. मेरा प्रयास रहेगा कि पंचायतों के विकास के लिए जितना संभव हो, मैं काम करूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है