पालकोट. पालकोट प्रखंड के देवगांव चापाटोली गांव टापू बन गया है. गांव में 80 परिवार के 250 लोग रहते हैं. बरसात में कच्ची सड़क में इतना पानी आ गया है कि गांव के लोग गांव से बाहर आने जाने के लिए रास्ता खोज कर गांव से बाहर निकल रहे हैं. ग्रामीण ग्रेगोरी एक्का ने बताया कि चुनाव आता है, तो सारे नेता गांव में वोट मांगने आते हैं और बड़े-बड़े वादे कर चलते बनते हैं. हमने अपने क्षेत्र के विधायक को भी जब हमारे गांव आये थे. उस समय रोड के बारे जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि रोड बनवा दूंगा. लेकिन कोई पहल नहीं हुई. नेल्सन एक्का ने कहा कि कोई नेता हमारे गांव पर ध्यान नहीं देता हैं. गांव के लोग बीमार हो जाते हैं, तो बाहर ले जाना मुश्किल हो जाता है. देवगांव बड़काटोली की महिला केशमती देवी का खेत खलिहान चापाटोली गांव में है और रोज इस कीचड़ भरे रास्ते से वह अपने खेत खलिहान आना-जाना करती है. उन्होंने कहा कि बहुत मुश्किल से इस रास्ते में पार होते हैं, जिससे गिरने का डर लगा रहता है. इस संबंध में सरकार प्रशासन से मांग की हैं, पर कोई सुनवाई नहीं होती है. महिला बंधनी देवी ने कहा कि बहुत मुश्किल से इस दलदल कच्ची सड़क पार कर अपने खेतडांड़ जाती है, जिससे परेशानी होती है. उन्होंने सरकार व प्रशासन से सड़क बनवाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है