घाघरा. प्रखंड मुख्यालय के नेतरहाट रोड स्थित सीताराम बड़ाइक के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने सीताराम के घर से आभूषण व कैश की चोरी की है. घटना के संबंध में सीताराम की मां नुनी देवी ने बताया कि सीताराम बड़ाइक गढ़वा में ड्यूटी पर है और वह देवघर यात्रा में गयी थी. गुरुवार की शाम में वापस घर लौटी और दरवाजा खोलने का प्रयास किया, तो दरवाजा अंदर से बंद था. नुनी देवी ने बताया कि खिड़की से अंदर घुसे, तो देखा कि गोदरेज खुला पड़ा है और सामान बिखरे पड़े है. नुनी ने बताया कि गोदरेज में सोने के आभूषण थे, जिसकी कीमत लगभग तीन लाख रुपये है. साथ ही पांच हजार रुपये नगद रुपये भी थे, जो चोरी हो गया. ज्ञात हो कि बीते दिनों इसकी दुकान में भी चोरी की घटना हुई है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसी दिन दुकान के साथ घर में भी चोरी की घटना हुई है. घटना की सूचना घाघरा पुलिस को दी गयी. पुलिस चोरी की घटना की जांच में जुट गयी है.
पांच अगस्त तक करवा सकते हैं बीमा
गुमला. जिला प्रशासन द्वारा कोनबीर पंचायत को शत-प्रतिशत बीमित पंचायत बनाने की घोषणा की है. इस निमित पंचायत के शतप्रतिशत ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना या प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा से लाभान्वित किया जा रहा है. जिन ग्रामीणों ने अभी तक इन योजनाओं के अंतर्गत बीमा नहीं कराया है, वे पांच अगस्त तक अपने आधार कार्ड व बैंक पासबुक के साथ पंचायत भवन कोनबीर पहुंच कर अपना बीमा करवा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है