डुमरी. थाना क्षेत्र के सुवाली गांव निवासी सुभान उरांव (60) की बिजली तार की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद परिवार समेत पूरे गांव में मातम का माहौल है. सुभान उरांव सुबह अपने खेत के कुआं पर लगे पंपसेट (मोटर) को चालू करने गया गया, तभी बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गया. तेज झटका लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटे, तो परिजन उन्हें खोजने निकले. कुएं के पास पहुंचने पर उनका शव पड़ा हुआ मिला. इसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की जानकारी डुमरी थाना प्रभारी अनुज कुमार दी गयी. सूचना मिलते डुमरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया.
करंट लगने से बैल की मौत
कामडारा. कोंसा पंचायत के मुरूमकेला बड़काटोली निवासी रोबट धनवार के बैल की बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. किसान रोबट धनवार ने बताया कि बैल खेत में चर रहा था, तभी बिजली के पोल से जमीन में गड़ा अर्थिंग तार जा सटा और करंट की चपेट में आ गया.
डॉ दिलीप कल गुमला में
गुमला. पालकोट रोड स्थित न्यू मिश्रा मेडिकल हॉल में तीन जुलाई को चर्म व कुष्ठ रोग विशेषज्ञ डॉ दिलीप एन प्रसाद नौ बजे से एक बजे तक मरीजों की जांच करेंगे. यह जानकारी चितरंजन मिश्रा ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है