24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में खाद और बीज नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश, घंटों सड़क जाम, कैसे माने अन्नदाता?

Farmers Road Jam: खाद और बीज नहीं मिलने से गुमला के किसान आक्रोशित हैं. आज किसानों का आक्रोश पटेल चौक पर फूट पड़ा. किसानों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. घंटों रांची-छत्तीसगढ़ मार्ग को जाम रखा. सोमवार तक सभी को खाद-बीज मिलने के आश्वासन के बाद किसान सड़क से हटे. उन्होंने कहा कि नहीं मिलने पर फिर सड़क पर उतरेंगे.

Farmers Road Jam: गुमला, दुर्जय पासवान-गुमला जिले के किसान इस बार खाद और बीज की भारी कमी से जूझ रहे हैं. लगातार मांग के बावजूद अब तक प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस समाधान नहीं निकलने से आज किसानों का आक्रोश पटेल चौक पर फूट पड़ा, जहां किसानों ने सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. घंटों रांची-छत्तीसगढ़ मार्ग को किसानों ने जाम रखा. सोमवार तक सभी को खाद-बीज मिल जायेगा, प्रशासन के इस आश्वासन के बाद किसान सड़क से हटे, लेकिन किसानों ने प्रशासन को चेताया है कि अगर सोमवार तक खाद-बीज नहीं मिला तो मंगलवार को फिर सड़क जाम करेंगे.

जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग-शिशिर गुप्ता


सामाजिक कार्यकर्ता शिशिर गुप्ता ने कहा है कि किसानों की यह नाराजगी बिल्कुल जायज है. खेतों में बुवाई का समय बीतता जा रहा है और उर्वरक तथा बीज उपलब्ध न होने से उनके सामने आजीविका का गंभीर संकट खड़ा हो गया है. इस गंभीर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब अन्नदाता सड़क पर उतर आएं, तो यह चेतावनी है कि हालात गंभीर हैं. पटेल चौक पर आज का जाम इस बात का प्रतीक है कि किसान अब मजबूरी और उपेक्षा से त्रस्त हो चुके हैं.

मुख्य समस्याएं क्या हैं?


-खाद वितरण केंद्रों पर लंबे समय से ‘स्टॉक खत्म’ की सूचना है.
-बीजों की अनुपलब्धता और बढ़ती कालाबाज़ारी की आशंका.
-किसानों को बार-बार लौटाए जाने से बढ़ती हताशा.

प्रशासन से ये हैं मांगें


-तत्काल खाद और बीज की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.
-ब्लॉक स्तर पर विशेष वितरण शिविर लगाए जाएं.
-पंचायतवार सूची बनाकर किसानों को क्रमवार उपलब्ध कराया जाए.
-खाद-बीज वितरण में पारदर्शिता और निगरानी के लिए स्वतंत्र टीमें नियुक्त हों.
-कालाबाजारी या भंडारण में अनियमितता पर कड़ी कार्रवाई की जाए.
-किसानों की यह आवाज अब अनदेखी नहीं हो सकती. प्रशासन तुरंत हस्तक्षेप करे.

ये भी पढ़ें: झारखंड में सांप काटने से 13 साल की बच्ची की मौत, झाड़-फूंक ने ले ली मासूम की जान, भूलकर भी नहीं करें ये गलती

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel