गुमला. लायंस क्लब गुमला में लायंस अध्यक्ष मुरली मनोहर प्रसाद की अध्यक्षता में चिकित्सक दिवस मनाया गया. मौके पर पांच चिकित्सकों को सम्मानित किया गया. चिकित्सकों ने कहा कि लायंस क्लब ने जो हमें सम्मान दिया है, उसके लिए धन्यावाद. लायंस क्लब गुमला का उद्देश्य है कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़े और हम सभी डॉक्टर लायंस क्लब के सदस्यों का उनके कार्यों में दिलचस्पी बढ़े. सदर अस्पताल गुमला के उपाधीक्षक डॉक्टर सुनील राम ने गुमला हॉस्पिटल में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में प्रकाश डाला. समरोह को रोटरी क्लब के अजय कुमार गुप्ता, चेंबर अध्यक्ष राजेश सिंह ने भी संबोधित किया. संचालन हेमंत कुमार व धन्यवाद ज्ञापन सचिव योगेंद्र प्रसाद साहू ने किया. मौके पर डॉ हेमंत कुमार, डॉ कृष्णा प्रसाद, डॉ सुगेंद्र साय, डॉ मन प्रिया अग्रवाल, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव बबलू वर्मा, लायंस अध्यक्ष मुरली मनोहर प्रसाद, सचिव योगेंद्र प्रसाद साहू, रीजन चेयरपर्सन अशोक कुमार जायसवाल, जोनल चेयरपर्सन डॉक्टर शंकर लाल जाजोदिया, पवन अग्रवाल, अरुण कुमार केशरी, बृज किशोर फोगला, हेमंत कुमार, पदम साबू, अंबिका लाल, सतेंद्र गुप्ता, शशि किरण जायसवाल, सरस्वती प्रसाद, राज लक्ष्मी आनंद, रेणु प्रसाद, जयश्री बड़ाइक, रेखा केसरी आदि मौजूद थीं.
फुटबॉल टूर्नामेंट चार जुलाई से
पालकोट. प्रखंड की नाथपुर पंचायत के बड़कीटोली गांव के नवयुवक संघ ने तीन दिनी जोड़ा खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन गांव के ही झिनझिनी टोंगरी खेल मैदान में चार जुलाई से छह जुलाई तक किया गया है. यह जानकारी खेल कमेटी के संयोजक दीपक सिंह ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है