बसिया. खड़िया विकास समिति बसिया के तत्वावधान में मार्केट कांप्लेक्स थाना मोड़ बसिया में गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद तेलंगा खड़िया की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया. कार्यक्रम के आरंभ में तेलंगा खड़िया के वंशज करमू खड़िया व बिरसा खड़िया ने प्रतिमा को स्नान कराया. वहीं मंगरा पाहन, खेदरू पाहन, सोमा पाहन, बिरसा पाहन व एतवा भगत ने विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके बाद मुख्य अतिथि विधायक जिग्गा सुसारन होरो ने फीता काट व माल्यार्पण कर प्रतिमा का अनावरण किया. इसके पश्चात उपस्थित लोगों ने थाना चौक से जुलूस निकाला, जो सरहुल अखाड़ा पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. मुख्य अतिथि जिग्गा सुसारन होरो ने कहा कि आज बसिया वासियों के लिए काफी गौरवशाली दिन है, जहां वीर शहीद तेलंगा खड़िया की प्रतिमा का अनावरण किया गया है. तेलंगा खड़िया ने अंग्रेजों के अत्याचार को सहन नहीं कर पाये और अपने जान की कुर्बानी दी. आज हमें उनके पदचिन्हों पर चल कर उनके बताये मार्ग में चलने की प्रेरणा लेने की जरूरत है. पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के अंत में खोड़हा दल ने मांदर की थाप पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर दुर्गा पाहन, एमलेन कुल्लू, अमित बघवार, रितवा कुल्लू, मार्टिन कुल्लू, पीयूष धनवार, सुकरू खड़िया, चंदर भगत, रतिया इंदवार, लियोन सोरेंग, बागे खड़िया, दीपक केरकेट्टा, लखन खड़िया, महेश्वर खड़िया, अंजलुस टेटे, सुशील केरकेट्टा, राजेश खड़िया, संदीप सोरेंग, थॉमस इंदवार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है