बिशुनपुर. बिशुनपुर पुलिस ने विवेक उरांव की मौत की गुत्थी सुलझाते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें विवेक की सौतेली मां, सौतेला भाई व अन्य दो लोग शामिल हैं. इन लोगों ने सरकारी नौकरी के लालच में विवेक की गला दबा कर हत्या कर दी थी. पुलिस के अनुसार विनोद उरांव सरकारी शिक्षक थे. परंतु, कुछ माह पहले उनका निधन हो गया. इसके बाद स्व विनोद उरांव के बेटे विवेक को अनुकंपा पर सरकारी नौकरी मिलने वाली थी. परंतु उससे पहले उसके ही अपने लोगों ने विवेक की गला दबा कर हत्या कर दी और उसे हार्टअटैक का रूप देने का प्रयास किया है. विवेक की हत्या कर अनुकंपा में सौतेले भाई ऋतिक उरांव को नौकरी दिलाने को लेकर सौतेली मां बसंती देवी एवं पिता अशोक खेरवार द्वारा साजिश रच कर विवेक की हत्या की. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
चार नशे के कारोबारी हिरासत में
गुमला. सदर पुलिस ने नशे के कारोबारियों ने नशेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को चाहा अमृत नगर से चार लोगों को हिरासत में लिया है. अभी इन लोगों को थाना में रख कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर चारों युवकों को पकड़ा है. वे लोग नशे का सामान बेचने के अलावा अड्डेबाजी करते हुए नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं, जिससे मोहल्लेवासी परेशान थे. इसलिए पुलिस ने इस पर कार्रवाई की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है