कामडारा. प्रखंड मुख्यालय में बारिश से करीब 20 किमी की दूरी पर स्थित रेड़वा पंचायत सचिवालय से रेड़वा गंझूटोली जाने वाली पक्की सड़क बीच से बह गयी, जिससे आवागमन बाधित हो गया. यह पक्की सड़क अंबाटोली से आदिम जनजाति समुदाय के गांव गंझूटोली को सीधे जोड़ती है. सड़क किनारे स्थित पहाड़ से तेज गति से उतर रही बारिश के पानी के कारण बीचोंबीच बह कर दो भागों में बंट गयी हैं. स्थानीय स्तर पर पानी के तेज बहाव को रोकने के लिए जेसीबी के माध्यम से मिट्टी भरने का काम किया गया है. सड़क किनारे स्थित किसान अनिल तोपनो को पानी बहाव के कारण खेती कार्य में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. रेड़वा पंचायत के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र क्षतिग्रस्त पक्की सड़क की मरम्मत करायी जाये.
कार की टक्कर से दो स्कूटी सवार घायल
गुमला. सदर थाना के खटवा पुल के समीप अज्ञात ऑल्टो कार ने स्कूटी सवार को धक्का मारने से स्कूटी सवार दो लोग घायल हो गये. घायलों में लोहंजारा निवासी अभिषेक साहू (20) व उसकी बहन पोड़हा नागफेनी गांव निवासी अंजली कुमारी (18) शामिल हैं. गुमला पुलिस की एसआइ हेमा देवी द्वारा उसे गश्ती वाहन में लाद कर सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में घायल अभिषेक ने बताया कि वे दोनों भाई बहन स्कूटी में सवार होकर आंजनधाम घूमने जाने के क्रम में खटवा पुल के समीप अज्ञात ऑल्टो वाहन द्वारा धक्का मारने से अनियंत्रित होकर गिरने से घायल हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है