घाघरा. घाघरा प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख सविता देवी की अध्यक्षता में हुई. प्रमुख ने थाना के एसआइ उपेंद्र पाठक को निर्देश देते हुए कहा है कि घाघरा प्रखंड में सड़क दुर्घटना का ग्राफ बढ़ रहा है. इसका मुख्य कारण सड़कों के किनारे शराब की बिक्री, ड्रग्स, गांजा व नाबालिग की गाड़ी चलाना है. इन सभी पर पुलिस जांच कर कार्रवाई करें, ताकि सड़क दुर्घटना रोकी जा सके. पीएचइडी विभाग के कनीय अभियंता को निर्देश देते हुए कहा कि गर्मी को देखते हुए प्रखंड के गांव में जो भी खराब पड़े चापाकल हैं, उन सभी को जल्द से जल्द मरम्मत करायें, ताकि लोगों को आसानी से पानी मिल सके. पंचायत समिति सदस्यों ने कहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर हमेशा अनुपस्थित रहते हैं और डॉक्टरों का व्यवहार भी कुशल नहीं है. सांप काटने व कुत्ता काटने जैसी घटना पर तुरंत डॉक्टर द्वारा रेफर कर दिया जाता है. जबकि दवा स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है. प्रखंड आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र में आयुर्वेद की दवा नहीं होने पर उपायुक्त से दवा उपलब्ध कराने का आग्रह करने की बात कही गयी. सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बिल्कुल खराब है. घाघरा प्रखंड के 27 स्कूल सिर्फ एक शिक्षक पर निर्भर है. ऐसे में शिक्षा के स्तर को बढ़ा पाना काफी मुश्किल है. इन सभी समस्याओं पर जल्द पहल करने को कहा गया. मौके पर बीडीओ दिनेश कुमार, उप प्रमुख शिवा देवी, बीपीओ बेबी कुमारी, शंकर साहू, सतीश बंसल, सत्येंद्र उरांव, विपिन साहू, पंकज साहू, सीमा देवी, रामरीत उरांव समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है