Gumla Crime: घाघरा (गुमला)-झारखंड के गुमला जिले के घाघरा प्रखंड मुख्यालय के पुटो रोड स्थित मिथिलेश सिंह के घर पर पुलिस ने छापेमारी की. टोटो और घाघरा पुलिस की संयुक्त छापेमारी में नशीली दवाइयों (सिरप और टैबलेट) का जखीरा बरामद हुआ है. इसकी कीमत 30 लाख रुपए बतायी जा रही है. पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयां जब्त करते हुए आरोपी कारोबारी मिथिलेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. सूचना मिलते ही एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.
नशीली दवाइयों का भंडारण करना कानूनन अपराध-एसडीपीओ
एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पुटो रोड स्थित मिथिलेश सिंह के घर से अवैध नशीली दवाइयों की खरीद-बिक्री होती है. इसके बाद घाघरा और टोटो थाना की ओर से संयुक्त छापेमारी की गयी. इस दौरान नशीली दवाइयों को जब्त किया है. संबंधित कागजात की मांग करने पर मिथिलेश सिंह दिखाने में असमर्थ रहे. नशीली दवाइयों का भंडारण करना कानूनन अपराध है. गुमला पुलिस नशा मुक्ति अभियान चला रही है. इतने बड़े पैमाने पर नशीली दवाइयों की बरामदगी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.
ये भी पढ़ें: Palamu Crime: पलामू में राहुल दुबे गैंग के दो अपराधी हथियार के साथ अरेस्ट, गोलीबारी से पहले ऐसे दबोचे गए
छापेमारी के दौरान ये थे मौजूद
छापेमारी के दौरान एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, टोटो थानेदार उदेश्वर पाल व घाघरा के एसआइ विकास कुमार के अलावा कई पुलिस जवान मौजूद थे.