Crime News | गुमला, दुर्जय पासवान: गुमला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां गुमला थाना की पुलिस ने शहर में देह व्यापार से जुड़ें मामले का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने तीन महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस संबंध में थानेदार महेंद्र कुमार करमाली ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई हुई.
कैसे हुआ मामले का खुलासा?
जानकारी के अनुसार, थानेदार ने कहा कि बीती रात महिला थानेदार अंकिता कुमारी साहू द्वारा सदर थाना क्षेत्र के लालडीपा स्थित अनिल किंडो के घर पर अवैध देह व्यापार कराये जाने की सूचना मिली. इसके बाद छापेमारी एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में महिला पुलिस के साथ पहुंचने पर सोसो जोड़ाडाड़ लालडीपा स्थित अनिल किंडो के घर पर बाहर एक महिला को कमरे के बाहर पाया गया.
3 आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने घर पर छापामारी की. घर की तलाशी लेने पर एक 34 वर्षीय पुरुष और 28 साल व 40 साल की दो अन्य महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में कम कपड़े के साथ पाये गये. हालांकि, इस दौरान एक अन्य पुरुष मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक चीजें, हंटर बियर के खाली बोतल और आरएस शराब की बोतल के अलावा 12 हजार 950 रुपये कैश जब्त किया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
देह व्यापार के बदले मिलता था कैश
इधर, पुलिस की पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि करीब एक माह से इस घर में देह व्यापार का काम चल रहा था. एक महिला ने जानकारी दी कि अनिल किंडो द्वारा उन्हें देह व्यापार करने के बदले कैश दिया जाता था. तय रेट के अनुसार ग्राहक को सेवा देते थे.
गिरफ्तार आरोपियों को भेजा गया जेल
वहीं, गिरफ्तार अनिल किंडो से पूछताछ करने पर पता चला कि एक अन्य महिला के साथ मिलकर दोनों लड़की मंगवाते थे. फिर, पैसा कमाने के उद्देश्य से घर में युवकों को बुलाकर देह व्यापार का धंधा करते थे. इस मामले को लेकर धारा 272, 292 के तहत मामला दर्ज करते हुए घर के मालिक अनिल के अलावा तीन अन्य महिला को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : Ranchi: सदर अस्पताल ने रचा इतिहास, आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन में पूरे देश में नंबर वन
यह भी पढ़ें : देवघर में श्रावणी मेला के बीच राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां तेज, वरीय अधिकारियों ने किया निरीक्षण