Crime News | दुर्जय पासवान, गुमला: गुमला के डुमरी प्रखंड से एक हृदयविदारक घटना सामने आयी है. यहां एक 13 साल के नाबालिग ने साढ़े तीन वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा
जानकारी के अनुसार, गुमला के डुमरी प्रखंड में साढ़े तीन वर्षीय बच्ची के साथ 13 वर्ष के किशोर ने दुराचार किया. इस संबंध में पीड़िता की मां ने डुमरी थाना में आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. डुमरी पुलिस ने मामला दर्ज कर अभियुक्त को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज दिया है.
अकेली पाकर बच्ची के साथ किया दुष्कर्म
बता दें कि मामले में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार घटना 19 जुलाई की है. पीड़िता की मां अपनी बच्ची और पड़ोसी किशोर के साथ जंगल में आम तोड़ने गयी थी. आम तोड़ कर लौटने के क्रम में पीड़िता की मां को खुखड़ी दिख गया तो वह किशोर के पास अपनी बच्ची को छोड़कर खुखड़ी चुनने गयी. इस दौरान बच्ची को अकेला पाकर अभियुक्त किशोर ने दुष्कर्म किया. महिला जब खुखड़ी चुनकर लौटी, तब उसने किशोर को बेटी के साथ दुष्कर्म करते पकड़ा. अभियुक्त वहां से भाग गया. इस संबंध में घटना के दूसरे दिन गांव में पंचायत बुलायी गयी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
पीड़िता के घरवालों के साथ मारपीट
बताया गया कि मामले में समझौते के लिए 25 हजार रुपये जुर्माने की मांग की गयी. अभियुक्त पक्ष राशि देने में असमर्थ थे, जिसके बाद अभियुक्त पक्ष ने पीड़िता के घर जाकर मारपीट व गाली गलौज की धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद पीड़ित परिवार ने थाना में शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज करायी.
बच्ची का कराया मेडिकल टेस्ट
इधर, डुमरी थानेदार अनुज कुमार ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल टेस्ट सदर अस्पताल में कराया गया. उन्होंने गांव में पंचायत व मारपीट की धमकी की बात से इनकार किया है. थानेदार के अनुसार, मामला संज्ञान में आते ही कार्रवाई की गयी और अभियुक्त को बाल सुधार गृह भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें : Ranchi: सदर अस्पताल ने रचा इतिहास, आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन में पूरे देश में नंबर वन
यह भी पढ़ें : देवघर में श्रावणी मेला के बीच राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां तेज, वरीय अधिकारियों ने किया निरीक्षण
यह भी पढ़ें : Gumla: पुलिस ने किया देह व्यापार का भंडाफोड़, मकान मालिक सहित 3 गिरफ्तार