पालकोट. बीडीओ विजय उरांव ने अबुआ आवास निर्माण के अधूरे कार्यों को देख कर लाभुकों को फटकार लगायी. बीडीओ ने प्रखंड की दक्षिणी भाग पंचायत पालकोट के आंबाटोली गांव के अबुआ आवास लाभुक बिरसी देवी व बंगरू पंचायत के अबुआ आवास लाभुक जगरनाथ राम के आवास निर्माण स्थल के पास पहुंच कर कर आवास निर्माण के बारे में जानकारी ली. अबुआ आवास 2024-25 का है, पर अब तक पूरा नहीं किये हैं, जबकि सभी लाभुकों को प्रथम किस्त आवास निर्माण के लिए 35 हजार रुपये दे दिया गया है. बीडीओ ने सभी आवास निर्माण लाभुकों को हिदायत देते हुए कहा गया कि अगर आवास निर्माण में जो पीछे हैं, वैसे लाभुकों पर केस दर्ज करते हुए उनकी प्रथम किस्त की राशि रिकवरी की जायेगी. मौके पर आवास समन्वयक बिशू बारला व लाभुक मौजूद थे.
सिसई में रक्तदान शिविर आज
सिसई. प्रखंड कार्यालय में एक अगस्त को रक्तदान शिविर लगाया गया है. शिविर को लेकर बीडीओ रमेश कुमार ने पत्र जारी कर प्रखंड के सभी मुखियाओं व पंचायत सचिवों को अपने पंचायत से 10 लोगों को प्रेरित कर रक्तदान कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. वहीं प्रखंड, अंचल, शिक्षा विभाग व बाल विकास परियोजना कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मियों को सूचनार्थ एवं अनुपालन हेतु प्रतिलिपि भेज कर रक्तदान शिविर में उपस्थित रह कर रक्तदान में सहयोग करने के लिए कहा है. यह जानकारी देते हुए बीडीओ रमेश कुमार ने सभी सामाजिक, राजनीतिक संगठनों समेत समाजसेवियों से रक्तदान में सहयोग करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है