Jharkhand Naxal News: गुमला, दुर्जय पासवान-प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के खिलाफ गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने जेजेएमपी के सबजोनल कमांडर लोहरदगा जिला स्थित जोबांग थाना के रूबेद गांव निवासी फिरोज अंसारी (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. उसके पास से राइफल, 350 पीस जिंदा गोली, मोबाइल, पिटठू, डायर सहित कई सामान मिले हैं. उसके खिलाफ गुमला, लोहरदगा व लातेहार जिला में 11 मामले दर्ज हैं. फिरोज अंसारी हत्याकांड से लेकर कई मुठभेड़ों में शामिल रहा है. कई बार पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में वह बच निकला है, लेकिन इस बार वह पकड़ा गया. मंगलवार को गुमला एसपी हारिश बिन जमां ने यह जानकारी दी.
जेजेएमपी को बड़ा झटका लगा है-गुमला एसपी
गुमला एसपी हारिश बिन जमां ने कहा है कि उग्रवादियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. जिस संगठन के भी उग्रवादी हैं. वे मुख्यधारा से जुड़ते हुए बेहतर जिंदगी जीयें. उन्होंने कहा कि फिरोज अंसारी जेजेएमपी का बड़ा उग्रवादी था. उसकी गिरफ्तारी से जेजेएमपी को बड़ा झटका लगा है.
सुप्रीमो रविंद्र यादव बच निकला-गुमला एसपी
गुमला एसपी हारिश बिन जमां को गुप्त सूचना मिली थी कि गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के घाघरा जंगल में कुछ उग्रवादी घूम रहे हैं. इसके बाद एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने घांघरा जंगल की घेराबंदी की. पुलिस उग्रवादियों तक पहुंच गयी थी, परंतु पुलिस को देखकर कई उग्रवादी भागने लगे. जेजेएमपी सुप्रीमो रविंद्र यादव घने जंगल का फायदा उठाकर निकल गया. अन्य उग्रवादी भी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर फिरोज अंसारी को धर दबोचा. पूछताछ में पता चला कि फिरोज अंसारी सबजोनल कमांडर है और उसके ऊपर पांच लाख का इनाम है.