23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Weather: भीषण गर्मी और उमस से त्राहिमाम, अच्छी बारिश के लिए मसीही विश्वासियों ने की तीर्थयात्रा

Jharkhand Weather: झारखंड के गुमला जिले में मसीही विश्वासियों ने अच्छी बारिश के लिए तीर्थयात्रा सह प्रार्थना सभा आयोजित की. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए. नवाडीह चर्च परिसर से क्रूस चौक,रवींद्रनगर, टांगरडीह होते हुए पैदल तीर्थयात्रा निकाली गयी और ईश्वर की स्तुति की गयी. समापन के बाद प्रमुख जीवंती एक्का द्वारा तीर्थयात्रा में शामिल ग्रामीणों के बीच चना प्रसाद का वितरण किया गया.

Jharkhand Weather: गुमला-गुमला जिले के चैनपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित संत जॉन्स पारिस चैनपुर और टोंगो पारिस के मसीही विश्वासियों ने अच्छी बारिश के लिए बेंदोरा तीर्थयात्रा सह प्रार्थना सभा का आयोजन किया. डुमरी में भी अच्छी वर्षा के लिए नवाडीह चर्च परिसर से बाघमरिया मरियम ग्रोटो तक रविवार को तीर्थयात्रा निकाली गयी. इसमें नवाडीह पारिस अंतर्गत विभिन्न गांवों के हजारों महिला और पुरुष शामिल हुए. इस दौरान पवित्र मिस्सा पूजा की गयी. भीषण गर्मी और उमस से त्राहि-त्राहि मची है. लोगों का जीना मुहाल हो गया. किसानों की भी चिंता बढ़ गयी है.

तीर्थयात्रा सह प्रार्थना सभा का आयोजन


गुमला जिले के चैनपुर अनुमंडल मुख्यालय स्थित संत जॉन्स पारिस चैनपुर और टोंगो पारिस के मसीही विश्वासियों ने अच्छी बारिश के लिए बेंदोरा तीर्थयात्रा सह प्रार्थना सभा का आयोजन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ माता मरियम के आदर एवं सम्मान में रोजरी विनती प्रार्थना से की गयी. चैनपुर भिखारियट के डीन फादर जेबरेनियुस किंडो और टोंगो पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर खीरीसतोफर की अगुवाई में पवित्र मिस्सा बलिदान अर्पित की गयी.

बारिश के लिए विनती की है अच्छी परंपरा-फादर राजेंद्र तिर्की


फादर राजेंद्र तिर्की ने अपने उपदेश में जल, जंगल और जमीन के लिए ईश्वर और माता मरियम से विश्वास के साथ विनती करने पर बल दिया. फादर डीन ने कहा कि जल ही जीवन है. टोंगों के पल्ली पुरोहित ने कहा कि आदिवासी समाज में बारिश के लिए विनती करने की अच्छी परंपरा है. कोयर दल की अगुवाई फादर जुवेल एवं धन्यवाद ज्ञापन फादर तेज बाखला ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से फादर अगस्तुस एक्का, फादर पवन लकड़ा, फादर सिरिल कुल्लू, फादर अमित डांग, फादर मरियानुस, फादर शैलेश, सिस्टर अनिता, सिस्टर पूनम, सिस्टर जया, सिस्टर नित्या, सिस्टर किरण, फिलमोन बाबा, विनय, बिमला, मधुरी एवं सैकड़ों मसीही विश्वासी उपस्थित हुए.

बरखा पानी के लिए तीर्थयात्रा के जरिए प्रार्थना


डुमरी में भी अच्छी वर्षा के लिए नवाडीह चर्च परिसर से बाघमरिया मरियम ग्रोटो तक रविवार को तीर्थयात्रा निकाली गयी. इसमें नवाडीह पारिस अंतर्गत विभिन्न गांवों के हजारों महिला पुरुष शामिल हुए. मरियम ग्रोटो परिसर में मुख्यानुष्ठाता फादर ब्यातुष किंडो सहयोगी फादर देवनीस तिर्की, फादर क्रिस्टोफर डुंगडुंग की अगुवाई में पवित्र मिस्सा पूजा संपन्न हुई. मुख्यानुष्ठाता फादर ब्यातुष किंडो ने संदेश देते हुए कहा कि हम अभी तक प्रभु का विश्वास ना खोए. बरखा-पानी नहीं हो रही है. इसलिए तीर्थयात्रा के माध्यम से हम ईश्वर के पास अपनी मांग को रखें, ताकि प्रभु हम पर कृपा करें क्योंकि बरखा-पानी से धन-अन्न जैसी आवश्यक चीजें प्राप्त होती हैं. जीवन जीने के लिए ये सब चीजें ईश्वर की कृपा से मिलती हैं. ईश्वर बरखा पानी भेज कर खेतों को सिंचित करते हैं. मेहनत करने से वहीं सब हमलोगों को मिलता है और हम अन्न धन पाकर ईश्वर को धन्यवाद करते हैं. इसलिए आज के दिन हमलोग ईश्वर को याद कर रहे हैं ताकि अच्छी वर्षा हो.

तीर्थयात्रा में शामिल लोगों के बीच चना प्रसाद का वितरण


इसके पहले नवाडीह चर्च परिसर से क्रूस चौक,रवींद्रनगर, टांगरडीह होते हुए पैदल तीर्थयात्रा में ईश्वर की स्तुति, विनती, प्रार्थना करते हुए बाघमारिया ग्रोटो पहुंचे. समापन के बाद प्रमुख जीवंती एक्का द्वारा तीर्थयात्रा में शामिल ग्रामीणों के बीच चना प्रसाद के रूप में वितरण किया गया. मौके पर सिस्टर फ्लोरा, सचिन एक्का, रंजित कुजूर, लिविन टोप्पो सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: Monsoon Tracker: भीषण गर्मी और उमस से जीना मुहाल, झारखंड के इस जिले में मानसून की दस्तक से मौसम होगा कूल-कूल

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel