23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kargil Vijay Diwas 2025: विश्राम मुंडा को शहीद हुए बीत गए ढाई दशक, आज भी पक्का मकान को तरस रहा बेटा विक्रम मुंडा

Kargil Vijay Diwas 2025: कारगिल युद्ध में वीरगति प्राप्त विश्राम मुंडा का परिवार आज भी तंगहाली में जी रहा है. न तो अनुकंपा पर नौकरी मिली, न ही पक्का मकान. गुमला जिले के भरनो के नवाटोली में पुत्र विक्रम मुंडा अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. खेतीबाड़ी कर परिवार चलाता है. मिट्टी के घर में वह आज भी रहने को मजबूर है. विक्रम की मानें तो कारगिल विजय दिवस पर आश्वासन जरूर मिलता है, लेकिन फिर कोई सुध नहीं लेता.

Kargil Vijay Diwas 2025: भरनो (गुमला), सुनील-कारगिल युद्ध में शहीद लांस नायक विश्राम मुंडा को शहीद हुए ढाई दशक बीत गए, लेकिन उनका परिवार आज भी तंगहाली में जी रहा है. रहने को पक्का मकान तक नहीं है. अनुकंपा पर नौकरी तक नहीं मिली. कारगिल विजय दिवस पर आश्वासन तो मिलता है, लेकिन फिर उनकी कोई सुध नहीं लेता है. शहीद का पुत्र विक्रम मुंडा गांव में खेतीबाड़ी कर अपना जीवन-यापन करता है. आज भी शहीद का बेटा अबुआ आवास को तरस रहा है.

परिवार तक पहुंची थीं शहीद की सिर्फ अस्थियां

गुमला जिले के भरनो प्रखंड के नवाटोली गांव निवासी लांस नायक विश्राम मुंडा 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे. इस युद्ध में उन्होंने पाकिस्तानी सेना के कई जवानों को मार गिराया था. उनका शव भारतीय सेना को नहीं मिल सका था. परिवार तक शहीद की सिर्फ अस्थियां पहुंची थीं. शहीद की पत्नी रीना देवी और पुत्री अंजलि बारला रांची में रहती हैं. शहीद का पुत्र विक्रम मुंडा अपनी पत्नी संजू मुंडा और दो बच्चों के साथ गांव में रहता है. खेतीबाड़ी कर जीवन-यापन करता है. पिता को शहीद हुए ढाई दशक बीत गए, लेकिन शहीद का परिवार आज भी पक्का मकान को तरस रहा है. अबुआ आवास तक नसीब नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: रांची के पूर्व DC छवि रंजन की जमानत पर फैसला सुरक्षित, झारखंड हाईकोर्ट में बेल का ED ने किया जोरदार विरोध

सरकार ने उन्हें भुला दिया-विक्रम मुंडा

शहीद विश्राम मुंडा के पुत्र विक्रम मुंडा ने बताया कि उसके पिता 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे. उसका परिवार उनका अंतिम दर्शन भी नहीं कर सका था. इसके बावजूद सरकार ने उन्हें भुला दिया. अनुकंपा पर नौकरी भी नहीं दी. पक्का मकान तक नहीं मिला. कारगिल विजय दिवस पर सिर्फ आश्वासन मिलता है. हर वर्ष अखबारों में कारगिल विजय दिवस पर उसके पिता और परिवार की खबर छपती है. तब प्रखंड के पदाधिकारी घर पर आते हैं और सरकारी लाभ देने का आश्वासन देकर चले जाते हैं. ब्लॉक में कभी-कभी किसी कार्यक्रम में उसकी मां, बहन और उन्हें बुलाकर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित कर दिया जाता है. फिर उसी हाल में छोड़ दिया जाता है.

वर्षों से मांग रहे हैं पक्का मकान-विक्रम मुंडा

शहीद विश्राम मुंडा के बेटे विक्रम मुंडा कहते हैं कि कई वर्षों से बीडीओ को आवेदन देकर पक्का मकान देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक आवास नहीं मिला है. पिछले साल भी बीडीओ अरुण कुमार सिंह, मुखिया ललिता देवी और इंजीनियर मो तारिक घर पर आए थे और परिवार के लोगों से मुलाकात कर उनके शहीद पिता की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया था. उनकी पत्नी संजू मुंडा के नाम से अबुआ आवास स्वीकृत किया था, लेकिन सालभर बाद भी अबुआ आवास सपना ही रह गया.

ये भी पढ़ें: JPSC Result: गांव में स्कूल तक नहीं, टाटा स्टील में की नौकरी, पहले प्रयास में ही नीरज कांडिर को 270वीं रैंक

ये भी पढ़ें: Sainik School Gift: झारखंड को एक और सैनिक स्कूल की सौगात, सीएस अलका तिवारी का शिक्षा शिक्षा सचिव को निर्देश

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel