भरनो. गुमला पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाड़ी बड़ी कार्रवाई करते हुए 55 लाख रुपये से अधिक की शराब जब्त की है. शराब के साथ कंटेनर को भी जब्त कर थाना में रखा गया है. कंटेनर के चालक व खलासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए भरनो पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब से लदा कंटेनर पकड़ा. कंटेनर हरियाणा से निकला था, जो गुमला के रास्ते से होते हुए रांची जा रहा था. गुमला एसपी हारिश बिन जमां के आदेश पर रविवार की रात भरनो थाना के चेकपोस्ट पर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में भरनो पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब लदा कंटेनर पकड़ा. साथ ही कंटेनर चालक रोहतक जिले के कलानोर थाना के खेरारी गांव निवासी वीर सिंह (21) व खलासी पानीपत जिले के मतलोड़ा थाना के नैन गांव निवासी संदीप को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया. कंटेनर से कुल 685 पेटी शराब जब्त की गयी है, जिसका अनुमानित मूल्य 55 लाख, 66 हजार, 200 रुपये है. छापेमारी में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, सिसई इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह, भरनो थानेदार कंचन प्रजापति, एसआइ मंटू चौधरी, प्रदीप कुमार आदि पुलिस जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है