गुमला. जिले के दिहाड़ी मजदूरों ने शुक्रवार को बड़ाइक मोहल्ला स्थित सब्जी मार्केट को अपना ठहराव जोन बनाया. विभिन्न गांवों से आये दिहाड़ी मजदूर सब्जी मार्केट में प्रतिदिन अपना ठहराव बनाने का निर्णय लिया हैं. मजदूरों ने कहा कि अब से हमलोग पालकोट रोड टोल टैक्स के पास एकत्रित नहीं होंगे, बल्कि सब्जी मार्केट में बने शेड के नीचे हम रहेंगे. जिन किसी भी ठेकेदार व लोगों को मजदूरों की आवश्यकता है. वे अब से उक्त सब्जी मार्केट में बने शेड के पास आकर हमलोगों से संपर्क कर सकते हैं. मौके पर देवकी देवी, विनोद लोहरा, समीर तिग्गा, सुरेश खेस, बुधवा उरांव, शनिचर लोहरा, सत्येंद्र सिंह, महेंद्र उरांव, करमू कुमार, मकतू उरांव, प्रवीण लकड़ा, जागो उरांव, बासिल कुजूर, जीत वाहन चीक बड़ाइक, संजय गोप, ज्योति जोसेफ, अर्जुन सिंह, लक्ष्मण सिंह, मीना देवी, सकिना होरो, सीता देवी, सरिता कुमारी, आरती उरांव, राजमुनी उरांव, गायत्री देवी, कमला देवी, बिरसमुनी देवी, सुमंति देवी, सविता कुमारी, कमला लकड़ा, अकाश खेस आदि मौजूद थे.
नाबालिग को भगाने का आरोपी गिरफ्तार, जेल
चैनपुर. कुरूमगढ़ थाना स्थित कुटमा गांव के रहने वाले 20 वर्षीय बंधा असुर को पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उस पर एक नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप है. यह मामला तब सामने आया, जब लड़की के भाई ने पिछले महीने कुरुमगढ़ थाने में अपनी बहन के लापता होने और बंधा असुर द्वारा भगाये जाने की शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से दोनों को बरामद किया. युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है