27 गुम 51 में पीड़ित परिवार से मिलते कांग्रेस नेता प्रतिनिधि, गुमला गुमला में हो रही भारी बारिश के कारण ग्रामीण इलाकों में कच्चे घरों के ढहने की घटनाओं को लेकर लोहरदगा के सांसद सुखदेव भगत ने त्वरित संज्ञान लेते हुए अपने सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा एवं अभिनव भगत को प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिया. राजनील तिग्गा एवं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव भगत सहित एक प्रतिनिधि मंडल ने कामडरा प्रखंड पहुंचकर हाफू, रेड़वा, कामडारा पंचायत के प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. गांव के लोगों की समस्याएं सुनीं और हालात का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि कई परिवारों के घर पूर्णतः या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं और उन्हें तत्काल सहायता की आवश्यकता है. निरीक्षण के दौरान श्री तिग्गा ने संबंधित प्रखंड के अंचल अधिकारी से दूरभाष पर संपर्क कर मामले की गंभीरता से अवगत कराया और यथाशीघ्र राहत कार्य शुरू करने का अनुरोध किया. अंचल अधिकारी ने आश्वासन दिया कि प्रशासन स्थिति की निगरानी कर रहा है और शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि पीड़ितों को तुरंत सहायता मिले और उनका पुनर्वास सुनिश्चित हो. सांसद द्वारा प्रशासन को भी निर्देशित किया गया है कि राहत कार्य में कोई देरी न हो. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अजीत केरकेट्टा, महिला अध्यक्ष यशोदा देवी, यूवा अध्यक्ष विष्णु चीक बड़ाइक, अखिलेश्वर राम, मुन्ना टोपनो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है