गुमला. विहिप व बजरंग दल फसिया की बैठक पंचायत भवन में हुई. बैठक में पुरानी समिति को भंग कर के नयी समिति का विस्तार किया गया. अध्यक्षता राजेश सिंह ने की. बजरंग दल गुमला के प्रखंड संयोजक सानू साहू ने फसिया पंचायत में संगठन के कार्य को लेकर चर्चा की गयी. मौके पर पंचायत समिति का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष धनेश्वर सिंह, उपाध्यक्ष बबलू सिंह, मंत्री खेदू नायक, सह मंत्री बैधनाथ सिंह, सत्संग प्रमुख सुलोचना देवी, सेवा प्रमुख प्रियंका कुमारी, मातृ शक्ति प्रभावती देवी, दुर्गा वाहिनी मोनिका कुमारी, सह दुर्गा वाहिनी पूजा कुमारी, बजरंग दल संयोजक गंगा सिंह, सह संयोजक आदित्य सिंह, सुरक्षा प्रमुख मस्त राम साहू, अखाड़ा प्रमुख देवा सिंह, विद्यार्थी प्रमुख सुमित कुमार सिंह, गोरक्षा रुद्र प्रताप सिंह, मिलन प्रमुख राजवीर सिंह को मनोनीत किया गया. मौके पर संयोजक सानू साहू, सह मंत्री सुरेंद्र साहू, सत्संग प्रमुख राजेश सिंह, बादल सिंह, आयुष सिंह, पवन सिंह, प्रेमा कुमारी, विद्या कुमारी, सुषमा कुमारी, मोनिका सिंह, सीता कुमारी, अरब कुमार सिंह, रोहित साय आदि मौजूद थे.
जारी ने जामटोली को हरा कर जीता खिताब
जारी. प्रखंड के भिखमपुर पारिस मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जारी बनाम जामटोली के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं. इसके बाद निर्णय पेनाल्टी शूट आउट से हुआ. पेनाल्टी शूट आउट में जारी ने जामटोली को हरा कर खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम जारी को प्रथम पुरस्कार स्वरूप एक बड़ा खस्सी व उपविजेता जामटोली को एक छोटा खस्सी प्रदान किया गया. यह आयोजन कैथोलिक सभा समिति एवं युवा संघ भिखमपुर के संयुक्त तत्वावधान में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. मुख्य अतिथियों में फादर प्रेम प्रकाश इंदवार, जिप सदस्य दिलीप बड़ाइक व रजनी मिंज मौजूद थी. जिप सदस्य दिलीप बड़ाइक ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ मैदान में उतरना चाहिए. अपने खेल कौशल का सर्वोत्तम प्रदर्शन करना चाहिए. अध्यक्षता समिति अध्यक्ष भालेन मिंज ने की. इस अवसर पर अर्जुन निरंजन लकड़ा, राजेश, रिजविश कुजूर, प्रेम टोप्पो, क्रिस्टोफर पन्ना, विनय एक्का, प्रकाश कुजूर आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है