घाघरा. देवी मंडप रोड स्थित भास्कर एजुकेशनल एकेडमी स्कूल में सावन महोत्सव पर ग्रीन डे का आयोजन किया गया. छात्राओं ने ग्रीन इंडिया ग्रीन झारखंड का संदेश दिया. रिमझिम फुहारों के बीच फिल्मी गानों पर जम कर झूमे. वहीं फनी गेम खेल कर छात्रों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया. इस दौरान सभी को उपहार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिव व धरती माता की पूजा कर की गयी. सावन उत्सव में सभी स्टूडेंट्स ने शपथ ली कि वे कभी भी प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे. जब भी मार्केट जायेंगे, अपने साथ थैला लेकर जायेंगे. साथ ही अपने आसपास हरियाली लाने का हरसंभव प्रयास करेंगे. प्राचार्य ने कहा कि ग्रीन डे या सावन मनाने का मकसद पृथ्वी के बारे में जागरूकता फैलाना व हरियाली को बचाना है. मौके पर प्रकाश पांडेय, शशि भूषण गोस्वामी, सोनी कुमारी, संध्या भास्कर, संगम भारती, नूतन सिंह, मेघा कुमारी, निशा कुमारी, नीरा कुमारी, सुभद्रा देवी, जूही कुमारी, सुमन किंडो, संध्या कच्छप, प्रियंका सिंह, कविता पांडेय, सारिका साहू, किरण कुमारी, स्मृति राय, ज्योति कुमारी, ज्योति देवी, लीना कुमारी, अनामिका कुमारी, किरण कुमारी, पूजा साहू, सरोज कुमारी, चंदर कुमार, प्रमोद उरांव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है