गुमला. घाघरा थाना के कुंदो गांव निवासी किशन भुइयां (32) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. परिजन सोमवार की सुबह उसे सदर अस्पताल लेकर आये, जहां डॉक्टर ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर एसआइ विनय कुमार सदर अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि किशन विवाहित है. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. सोमवार की सुबह करीब पांच बजे वह सोकर उठा था. उसकी मौत कैसे हुई. इस बारे में स्पष्ट कोई कुछ नहीं बता रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का स्पष्ट पता चल पायेगा. वह बिमरला माइंस कंपनी में कार्यरत था.
सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल
बिशुनपुर. प्रखंड के चटकपुर एवं बनारी गांव में सोमवार को हुए दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग चटकपुर निवासी 60 वर्षीय अस्तर लकड़ा व जोभीपाठ निवासी 45 वर्षीय बिमला उरांव घायल हो गये. दोनों घायलों को समाजसेवी महात्मा उरांव व नरमा पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र उरांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये, जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
बुजुर्ग महिला घायल, इलाजरत
पालकोट. ब्लॉक के मुख्य द्वार के पास उत्तरी भाग पंचायत पालकोट के साही चट्टान गांव की महिला सड़क पार करने के दौरान दो पहिया वाहन की चपेट में आकर घायल हो गयी. पालकोट भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश नारायण सिंह व सूरज वर्मा के अलावा ब्लॉक के समीप लोगों ने घायल वृद्ध महिला को पालकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेजा. महिला खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है