3 गुम 32 में कार्यक्रम में लोग भरनो. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो में रविवार को विश्व स्तनपान दिवस पर कार्यक्रम हुआ. उदघाटन चिकित्सा प्रभारी डॉ जाहिद अख्तर द्वारा फीता काटकर कर किया गया. उन्होंने माताओं द्वारा अपने बच्चों को स्तनपान कराने के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया मां का दूध बच्चों के लिए अमृत समान है. कम से कम छह माह तक बच्चों को स्तनपान कराने की सलाह दी. स्तनपान कराने वाली माताओं को भी पौष्टिक आहार लेना जरूरी है. हरी सब्जियां, फल, दूध आदि लेने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में कुछ माताओं को देखा गया है कि वे अपने बच्चों को स्तनपान कराने से कतराती है. क्योंकि उनका सोचना है कि स्तनपान कराने से सेहत पर असर पड़ता है. लेकिन उनका यह सोच गलत है. उन्होंने कहा हर हाल में माताओं को स्तनपान कराना बहुत जरूरी हैं. इससे बच्चों को कई प्रकार की बीमारी से बचाया जा सकता है. मौके पर डॉ ज्योति कुजर, बीपीएम रविंद्र कुमार, जावेद हसन, प्रिया केरकेट्टा, सुधेश्वर सिंह, सुजाता उरांव, प्रेम प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है