24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लंबित कार्यों में तेजी लाकर प्रभावी ढंग से लागू करें : संयुक्त निदेशक

जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव बृजनंदन प्रसाद ने गुमला का किया दौरा

गुमला. जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव बृजनंदन प्रसाद ने शुक्रवार को गुमला जिले का दौरा किया. संयुक्त सचिव ने जिला समाहरणालय सभागार में प्रधानमंत्री जनजातीय सशक्तिकरण योजना (पीएम जनमन), धरती आबा जन जागृत अभियान एवं आदि कर्म योग योजना की समीक्षा की. इसमें उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी अहमद बेलाल अनवर, उपविकास आयुक्त दिलेश्वर महतो, जिला कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी सहित स्वास्थ्य, कल्याण, वन, ग्रामीण विकास, पेयजल एवं स्वच्छता तथा आइसीडीएस विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में संयुक्त सचिव ने पीएम जनमन योजना अंतर्गत गुमला जिले में किये गये कार्यों पर संतोष व्यक्त किया तथा लंबित कार्यों में गति लाकर इस योजनाओं को और भी प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) वाहनों के संचालन को सुदृढ़ करने एवं दूरस्थ क्षेत्रों में नियमित स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करने का निर्देश दिया. धरती आबा जनजागृत अभियान के तहत आयोजित शिविरों की समीक्षा में उपायुक्त ने बताया गया कि जिले में पीएम किसान, आधार कार्ड, जन-धन योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसे कई राष्ट्रीय योजनाओं में राज्य में अग्रणी स्थान पर है. पीएम जन-धन योजना में जिला राज्य में द्वितीय स्थान पर है. उपायुक्त ने बताया कि कैंप के बाद छूटे लाभुकों को चिन्हित कर योजनाओं से जोड़ने का कार्य निरंतर किया जा रहा है. संयुक्त सचिव ने आदि कर्म योग योजना के उद्देश्यों व कार्यप्रणाली की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत आठ कर्मियों के नाम जिला मॉनिटरिंग टीम हेतु चयनित किये जाने हैं, जिनमें पांच विभागों (वन, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, आइसीडीएस, पेयजल एवं स्वच्छता) तथा कल्याण विभाग के तीन प्रतिनिधि शामिल हैं. इन नामों की स्वीकृति उपरांत भारत सरकार को भेजी जा रही है. इन कर्मियों को रांची में एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस तर्ज पर प्रखंड स्तर पर भी टीमें गठित की जायेंगी, जो सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार, कैपेसिटी बिल्डिंग एवं जन जागरूकता का कार्य करेगी. बैठक के अंत में संयुक्त सचिव ने जिले में जनजातीय क्षेत्रों के लिए किये जा रहे समन्वित प्रयासों की सराहना की. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सक्रियता से कार्य करते रहने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel