23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अच्छा नागरिक बनने के लिए आत्मसम्मान जरूरी : फादर जॉर्ज

संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज में उन्मुखीकरण कार्यशाला शुरू

गुमला. संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज 11वीं कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में नवनामांकित छात्र-छात्राओं का दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला बुधवार को कॉलेज के फादर पीपी वनफल सभागार में शुरू हुई. कार्यशाला में पहले दिन फादर जॉर्ज किंडो ने छात्र-छात्राओं को आत्मसम्मान करने, खुद के गुण-अवगुण तथा शक्तियों व कमजोरियों को पहचानने के लिए प्रेरित किया. कहा कि एक अच्छा नागरिक बनने और समाज व देश के विकास में योगदान देने के लिए आत्मसम्मान बहुत जरूरी है. कहा कि आप खुद का सम्मान करेंगे, तब ही आप दूसरों का भी सम्मान कर सकेंगे. यह सम्मान ही आपके लिए तरक्की के नये-नये रास्ते खोलेंगे. इस प्रकार आपको आपके अंदर के गुणों व अवगुणों तथा शक्तियों व कमजोरियों को भी पहचानने की जरूरत है. आप खुद के बारे में सोचे कि आप बेहतर हैं. आप दूसरों से भी अच्छा कर सकते हैं, ताकि आप बेहतर कर सके और समाज में खुद को सशक्त ढंग से स्थापित कर सके. प्रधानाध्यापक फादर मनोहर खोया ने छात्र-छात्राओं को कार्यशाला के बारे में जानकारी दी. साथ ही कार्यशाला में बतायी जा रही बातों को अच्छी तरह से समझने और उसे अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया. कार्यशाला को सफल बनाने में इंटर कॉलेज के कॉर्डिनेटर फादर प्रफुल्ला एक्का, शिक्षक मनोज कुमार, अनामिका खलखो, बसंत साहू, दिव्या गुलाब, अमित प्रभा एक्का, अंजली केरकेट्टा, जाफर इमाम, फरहान आरजू, बलराम सिंह आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel