24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तालाब में डूबने से वृद्ध महिला की मौत

तालाब में डूबने से वृद्ध महिला की मौत

पालकोट. थाना क्षेत्र के बंगरू पंचायत अंतर्गत रेंगोला गांव की 75 वर्षीय वृद्ध महिला राधिया मिंज की मंगलवार को सुबह में तालाब में डूबने से मौत हो गयी. राधिया नहाने के लिए अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब में नहाने गयी थी. बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान पैर फिसलने से वह तालाब में डूब गयी और उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंची पालकोट पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मांझाटोली चर्च चौक का नाम शिबू सोरेन कराने की मांग

रायडीह. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर झारखंड आंदोलनकारी मोरचा गुमला अनुमंडल के तत्वावधान में गुमला में शोक सभा का आयोजन किया गया. शोकसभा में मोरचा के सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर स्वर्गीय शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया. सीताराम उरांव सहित अन्य सदस्यों ने झारखंड राज्य के लिए स्वर्गीय शिबू सोरेन द्वारा किये गये कार्यों व योगदानों को याद किया. साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांझाटोली चर्च चौक का नामकरण दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर करने की मांग की. शोकसभा में सीताराम उरांव, मारकुश केरकेट्टा, मनोहर बारला, बिरसु उरांव, सुमित्रा मिंज, मुक्तामणि लुगुन, बिरसा उरांव, चरवा उरांव, बुधवा उरांव, अभय टोप्पो, महामनी उरांव सहित अन्य सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel