घाघरा. थाना क्षेत्र के पतागाई के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक से घायल हो गये. घायलों में कुंदो गांव निवासी रमेश उरांव व मुकेश उरांव शामिल हैं. दोनों घायलों को पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल गुमला में इलाज के क्रम में मुकेश उरांव (19) की मौत हो गयी, जबकि घायल रमेश उरांव का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है. गुमला पुलिस को जानकारी मिलने पर एसआइ विनय कुमार सदर अस्पताल गुमला पहुंच कर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक में सवार होकर घाघरा से पतागाई की ओर जा रहे थे. सड़क पर जा रहे ट्रैक्टर के केजुअल को सीधे टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गये. परिजन अपने निजी वाहन से दोनों घायलों को लेकर गुमला गये, जहां इलाज के क्रम में मुकेश उरांव की मौत हो गयी. जबकि घायल रमेश उरांव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
नये भवन व सत्र का शुभारंभ सात को
डुमरी. प्रखंड स्थित जनता इंटर कॉलेज नवाडीह के नये भवन व इंटर सत्र 2025-2027 का शुभारंभ सात जुलाई को मिस्सा पूजा के साथ की जायेगी. यह जानकारी फादर ब्यातुस किंडो ने बताया कि नये भवन का शुभारंभ व मिस्सा पूजा में मुख्य अतिथि टोंगो के फादर प्रदीप तिर्की होंगे. उनके द्वारा मिस्सा पूजा सुबह 9:30 बजे होगी और उदघाटन एवं सत्र समारोह चर्च हॉल में 11 बजे से होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है